विपिन हत्याकांड का खुलासा, चार हत्यारोपी गिरफ्तार

22 मार्च को ईंट व डंडे से पीट-पीटकर की गई थी हत्या

मेरठ। विपिन हत्याकांड का खुलाया, चार हत्यारोपी गिरफ्तार विपिन हत्याकांड का खुलासा मेडिकल पुलिस ने कर दिया। पुलिस ने चार हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने आलाकत्ल डंडा, ईंट व घटना में प्रयुक्त बाइक को बरामद कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक थाना मेडिकल संतशरण सिंह ने बताया, गत 22 मार्च को शेरगढ़ी निवासी विपिन की हत्या कर दी गई थी, जिसका मुकदमा मृतक के भाई कपिल पुत्र स्व. वीर सिंह निवासी गली नम्बर-10 निवासी शेरगढ़ी शास्त्रीनगर ने दर्ज कराया था। मुकदमे में दीपक पुत्र दुष्यन्त, विक्की पुत्र मुकेश कुमार निवासीगण शेरगढ़ी को नामजद किया गया था, जबकि व 2-3 व्यक्तियों के नाम अज्ञात में पंजीकृत किए गए थे। मुकदमें में थाना मेडिकल पुलिस ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया। नामित आरोपी दीपक व विक्की को गिरफ्तार किया गया। जिनकी निशानदेही पर आलाकत्ल एक डंडा व एक ईंट घटनास्थल से बरामद की गई। आरोपियों से पूछताछ के आधार पर बादशाह पुत्र रमेश निवासी मुर्गी फॉर्म हाउस जयभीमनगर थाना भावनपुर व संदीप पुत्र रोहताश निवासी ग्राम बिजौली थाना खरखौदा के नाम प्रकाश में आए। जिनको गिरफ्तार कर लिया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट