रिंग में परफॉर्म कर रही सपना का लोगो ने किया हाल, मचा हडकंप; VIDEO हुआ वायरल…

Sapna Choudhary

नई दिल्ली। करोड़ो लोगो को अपना दीवाना बनाने वाली हरियाणा की सुपर स्टार डांसर सपना चौधरी की पॉप्यूलैरिटी किसी  से कम नहीं है। सपना के शो में भीड़ इस कदर बेकाबू हो जाती है कि पुलिस को भी उसे संभालने में आफत आती है। कई बार सपना को खास पुलिस सुरक्षा में शो से बाहर निकालना पड़ा है। हाल ही में सपना बिना किसी सुरक्षा के एक रेसलिंग रिंग में परफॉर्म कर रही थीं, जब उनपर किसी ने लोहे की चीज फेंक दी। गनीमत रही कि ये चीज सपना के नहीं लगी। इसके बाद सपना ने जिस अंदाज में ऐसा करने वाले की खबर ली, वो देखने लायक था।

https://www.instagram.com/p/BqWWMOUgyO8/?utm_source=ig_embed

भीड़ ने सपना पर फेंका लोहे का सामान

सपना चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो रिंग में खड़ी होकर लोगों की क्लास ले रही हैं। दरअसल सपना जब रिंग में परफॉर्म कर रही थीं, तब उनपर किसी ने लोहे की कोई चीज फेंक दी। गनीमत ये रही कि उन्हें लोहा नहीं लगा और कोई चोट नहीं आई। इसके बाद शो होस्ट कर रहा व्यक्ति भीड़ से नाराजगी व्यक्त करते हुए कहता है कि वो ऐसा कैसे कर सकते हैं।

https://www.instagram.com/p/BqY_mAeg75H/?utm_source=ig_embed

डांसर ने इस तरह दिया मुंहतोड़ जवाब

इसके बाद सपना कहती हैं कि अगर उसने मां का दूध पीया होता तो पहले ही आगे आकर फेंक देता। सपना चौधरी फिर कहती हैं कि खरीद तो आप लोगों ने हमें पहले ही लिया है। वो शायरी करती हुई कहती हैं, ‘कलाकार किसी वसर का गुलाम नहीं होता, और ये महफिल में बदनाम सरेआम नहीं होता, और ये बिक जाए तो प्यार में बिक जाए, वरना खरीदने वाले के पास इसका कोई दाम नहीं होता।’ सपना कहती हैं कि किसी के बारे में बुरा नहीं बोलना चाहिए क्योंकि दुनिया गोल है।

सपना के शो में अक्सर बेकाबू हो जाती है भीड़

सपना के शो में अक्सर बेकाबू हो जाती है भीड़

सपना ने उनसे बद्तमीजी करने वाले तो इस तरह जवाब दिया कि फैंस उनके कायल हो गए हैं। वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट किया है कि उन्होंने शख्स का बड़ी ही खूबी से जनाब दिया। इससे पहले सपना के बिहार के बेगुसराय में हुए शो में भीड़ बेकाबू हो गई थी। सपना जब स्टेज पर पहुंचीं तो फैंस बैरिकेटिंग तोड़कर स्टेज की तरफ बढ़ने लगे, जिसके कारण पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें