भास्कर समाचार सेवा
अनूपशहर। नगर में बुधवार की देर रात महाकवि सेनापति की स्मृति में 70 वां विराट कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। नगर की पुरानी अनाज मंडी में आयोजित यह कवि सम्मेलन हिंदी साहित्य परिषद की ओर से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अनूपशहर विधायक संजय शर्मा, डिबाई विधायक सीपी सिंह व पूर्व जिला जज रमेश चंद दिवाकर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला जज रमेश चंद दिवाकर व संचालन अतुल उजाला ने किया।
कवि सम्मेलन के बारे में जानकारी देते हुए आयोजकों ने बताया कि यह कवि सम्मेलन सन 1951 में तत्कालीन तहसीलदार एडवर्ड लारेंस द्वारा शुरू कराया गया था। तब से अब तक हर वर्ष यह कवि सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। कवि सम्मेलन में देश के विख्यात कवियों को आमंत्रित किया गया था, जिसमें नीमच से डॉ प्रेरणा ठाकरे, अतुल ज्वाला, डॉ अखिलेश द्विवेदी, ममता जोधा, शमीम कौसर, राम भदावर, शिखा सिंह, उन्नति भारद्वाज ने श्रोताओं को कविता सुनाकर मंत्रमुग्ध कर दिया। बाल कवयित्री उन्नति भारद्वाज और मनन अग्रवाल की वीर रस की कविताओं को सुनकर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए।
खबरें और भी हैं...
महाकुम्भ में पहली बार चप्पे चप्पे पर नजर रखने के लिए हवा में टीथर्ड ड्रोन
महाकुंभ 2025, उत्तरप्रदेश
यूपी में बढ़ी ठंड: कोहरा बढ़ने से कम हुई शीतलहर
उत्तरप्रदेश