
उज्जैन/इंदौर. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा वनडे खेलने से पहले उज्जैन पहुंचे। यहां उन्होंने श्री महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती में भाग लिया और भगवान महाकाल के दर्शन किए। कोहली के साथ भारतीय टीम के गेंदबाज कुलदीप यादव भी मौजूद रहे।
भस्म आरती के दौरान विराट कोहली पूरी तरह भक्ति में लीन नजर आए। उन्होंने जमीन पर बैठकर ध्यान लगाया और माथे पर चंदन लगाकर “जय महाकाल” का उद्घोष किया। इस दौरान मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं में भी खासा उत्साह देखने को मिला।
गौरतलब है कि विराट कोहली इससे पहले भी 2023 में पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ महाकाल मंदिर में दर्शन कर चुके हैं। महाकाल की भस्म आरती देश-दुनिया में अपनी अनोखी परंपरा और धार्मिक मान्यताओं के लिए प्रसिद्ध है। यह आरती प्रतिदिन सुबह करीब 4 बजे होती है, जिसके साथ ही मंदिर के कपाट खुलते हैं।
कोच और खिलाड़ी भी पहुंचे महाकाल दरबार
कोहली से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और बल्लेबाज केएल राहुल भी महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती में शामिल हो चुके हैं। माना जा रहा है कि अहम मुकाबले से पहले टीम के खिलाड़ी आध्यात्मिक ऊर्जा के लिए महाकाल का आशीर्वाद ले रहे हैं।
कल 18 जनवरी को इंदौर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का तीसरा और निर्णायक वनडे मुकाबला खेला जाएगा। सीरीज फिलहाल बराबरी पर है। टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करने के इरादे से मैदान में उतरेगी, जबकि न्यूजीलैंड भी पूरी ताकत के साथ चुनौती पेश करेगा।













