वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में भारत ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। भारतीय टीम ने मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर अजिंक्य रहाणे और कप्तान विराट कोहली की मजबूत शतकीय साझेदारी की बदौलत तीन विकेट खोकर 185 रन बना लिए। भारत की कुल बढ़त 260 रनों की हो गई है।
इस दौरान दोनों खिलाड़ियोंने अपनाअर्धशतक पूरा किया। रहाणे-कोहली के बीच साझेदारी भी 100 रन के पार पहुंच गई। कोहली 51 और रहाणे 53 रन बनाकर नाबाद हैं। इन दोनों के अलावा केएल राहुल ने 38, मयंक अग्रवाल ने 16 और चेतेश्वर पुजारा ने 25 रन बनाए।
विंडीज के लिए रोस्टन चेज 2 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे। केमार रोच ने भी एक विकेट लिया। इससे पहले पहली पारी में भारत के 297 रन के जवाब में वेस्टइंडीज 222 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत को पहली पारी के आधार पर 75 रन की बढ़त मिली।
इस बीच बताते चले वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के पहले मैच के दौरान टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ड्रेसिंग रूम के बाहर इगो से जुड़ी एक किताब पढ़ते हुए नजर आए। किताब पढ़ते हुए विराट कोहली को कैमरे ने कैद कर लिया और जल्द ही यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। बता दे टीवी पर इन तस्वीरों को देखने के बाद सोशल मीडिया पर कोहली के लिए रोचक प्रतिक्रियाएं आईं। इसकी एक वजह यह है कि कोहली को मैदान पर अपने आक्रमक स्वभाव के लिए जाना जाता है।
देखे सोशल मीडिया पर लोगो ने कैसे निकली भड़ास
गिफ्ट में सही किताब मिली
एक यूजर ने विराट का फोटो शेयर करते हुए लिखा- मुझे लगता है कि किसी ने विराट को बिल्कुल सही किताब गिफ्ट की है।
https://twitter.com/ixSUPERBOYxi/status/1164914668395094016
चिंतन बुच ने लिखा- मुझे लगता है कि विराट अपने लिए सबसे अच्छी किताब पढ़ रहे हैं।
Virat Kohli reading a PERFECT Book for himself…#INDvsWI pic.twitter.com/OTHMo6cdQr
— Chintan Buch (@chintanjbuch) August 23, 2019
अनुराग ने लिखा- एक ऐसे शख्स के लिए ऐसी ही किताब की सबसे ज्यादा जरूरत थी।
Much needed book.. for a much needed person @imVkohli 👌🏼 pic.twitter.com/u1QNUD2cSe
— AN (@anurag_i_am) August 23, 2019
Detox your ego 🤗 pic.twitter.com/R65bseEbc0
— riya (@viratscricshot_) August 23, 2019
The trend of Indian captains reading books continues. #WIvIND pic.twitter.com/zd2U6S0CIg
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 23, 2019
Kohli reading this 😂😂😂🙏 pic.twitter.com/WotBKYi3Mp
— Shantanu Shrivastava (@DaKingInDaNorff) August 23, 2019
Reason why Mike Hesson was finally selected as the Coach somewhere pic.twitter.com/rPJduc1JgZ
— Manya (@CSKian716) August 23, 2019
https://twitter.com/undercutter_/status/1164914495585603592