विराट कोहली पढ़ रहे थे ये किताब, ट्विटर पर फैंस ने मचाया बवाल

virat kohli  twitter

वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में भारत ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। भारतीय टीम ने मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर अजिंक्य रहाणे और कप्तान विराट कोहली की मजबूत शतकीय साझेदारी की बदौलत तीन विकेट खोकर 185 रन बना लिए। भारत की कुल बढ़त 260 रनों की हो गई है।

इस दौरान दोनों खिलाड़ियोंने अपनाअर्धशतक पूरा किया। रहाणे-कोहली के बीच साझेदारी भी 100 रन के पार पहुंच गई। कोहली 51 और रहाणे 53 रन बनाकर नाबाद हैं। इन दोनों के अलावा केएल राहुल ने 38, मयंक अग्रवाल ने 16 और चेतेश्वर पुजारा ने 25 रन बनाए।

विंडीज के लिए रोस्टन चेज 2 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे। केमार रोच ने भी एक विकेट लिया। इससे पहले पहली पारी में भारत के 297 रन के जवाब में वेस्टइंडीज 222 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत को पहली पारी के आधार पर 75 रन की बढ़त मिली।

इस बीच बताते चले  वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के पहले मैच के दौरान टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ड्रेसिंग रूम के बाहर इगो से जुड़ी एक किताब पढ़ते हुए नजर आए। किताब पढ़ते हुए विराट कोहली को कैमरे ने कैद कर लिया और जल्द ही यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। बता दे टीवी पर इन तस्वीरों को देखने के बाद सोशल मीडिया पर कोहली के लिए रोचक प्रतिक्रियाएं आईं। इसकी एक वजह यह है कि कोहली को मैदान पर अपने आक्रमक स्वभाव के लिए जाना जाता है।

देखे सोशल मीडिया पर लोगो ने कैसे निकली भड़ास 

गिफ्ट में सही किताब मिली
एक यूजर ने विराट का फोटो शेयर करते हुए लिखा- मुझे लगता है कि किसी ने विराट को बिल्कुल सही किताब गिफ्ट की है।

https://twitter.com/ixSUPERBOYxi/status/1164914668395094016

चिंतन बुच ने लिखा- मुझे लगता है कि विराट अपने लिए सबसे अच्छी किताब पढ़ रहे हैं।

अनुराग ने लिखा- एक ऐसे शख्स के लिए ऐसी ही किताब की सबसे ज्यादा जरूरत थी।

https://twitter.com/undercutter_/status/1164914495585603592

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें