
वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट मुकाबले में 257 रनों के बड़े अंतर से हराकर भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान बने विराट कोहली ने मध्यक्रम के युवा बल्लेबाज हनुमा विहारी की सराहना करते हुए कहा है कि उन्होंने इस मुकाबले में अपने काबिलियत साबित की है। विराट सेना ने सोमवार को दूसरे टेस्ट के चौथे ही दिन मेजबान विंडीज को दूसरी पारी में 210 रन पर निपटा कर 257 रनों के बड़े अंतर से मैच जीता तथा सीरीज अपने नाम कर ली।
भारत ने इस मुकाबले को जीतने के साथ ही आईसीसी विश्व चैंपियनशिप में 120 अंक भी हासिल कर लिए। विराट की अपनी कप्तानी में भारतीय टीम की यह 28वीं जीत थी और उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी (27 जीत) को पीछे छोड़ दिया।
बता दे भारतीय टीम ने पूरे दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया। लेकिन टेस्ट सीरीज में कैरेबियाई तूफान के सामने टीम की लड़खड़ाती नैया बल्ले से अंजिक्य रहाणे के साथ युवा बल्लेबाज हनुमा विहारी ने पार लगाई। एक साल पहले इंग्लैंड में टेस्ट डेब्यू करने वाले हनुमा ने एक मझे हुए अनुभवी बल्लेबाज की तरह जिम्मेदारी संभाली और सीरीज के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।