12GB रैम और अल्ट्रा कर्व्ड डिस्प्ले से लैस VIVO अपेक्स 2020 स्मार्टफोन हुआ लांच, जानिए कीमत

कई सारे टीजर के बाद आखिरकार चीनी स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने अपने कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन अपेक्स 2020 को पेश किया। फोन कई इंटरेस्टिंग फीचर्स से लैस है। फोन में पावर ऑन-ऑफ या वॉल्यूम कंट्रोल करने के लिए फिजिकल बटन नहीं बल्कि वर्चुअल सेंसिटिव बटन दी गई हैं। वहीं इसमें नॉज, पंच होल और पॉप-अप सेल्फी कैमरा सेटअप नहीं मिलेगा बल्कि अंडर डिस्प्ले फ्रंट कैमरा है यानी सेल्फी कैमरा स्क्रीन में छिपा हुआ है। वीवो अपेक्स 2020 में 120 डिग्री कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी बदौलत फोन का फ्रंट पैनल बॉर्डरलेस दिखाई देता है।

वीवो अपेक्स 2020 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

  1. फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है, जो स्क्रीन में छिपा हुआ है। यह कैमरा 4 इन 1 सुपर पिक्सल फोटो सेंसिटिव चिप से लैस है, जो अच्छी क्वालिटी की फोटो कैप्चर करता है। यह टेक्नोलॉजी स्क्रीन के किसी अन्य पार्ट की तुलना में फ्रंट कैमरे के ऊपर 6 गुना ज्यादा लाइट ट्रांसमिट करता है।
  2. यह पहला फोन है जो हाई मैग्निफिकेशन कंटीन्यूअस ऑप्टिकल जूम प्रोवाइड करता है। इसकी बदौलत इसमें 5x से 7.5x तक जूम मिल जाता है। यह चार लेंस कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल करता है, जिसकी बदौलत जूमिंग करते समय भी यह ऑब्जेक्ट पर फोकस बनाए रखता है। इसमें 6.2 एमएम कैमरा मोड्यूल है जो बैक पैनल पर फिट है।
  3. इसमें 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है, इसमें गिंबल जैसा स्ट्रक्चर है, जो वीडियो शूट करते समय कैमरे जो दाएं-बाएं, ऊपर-नीचे करने पर भी वीडियो में शेक और ब्लर नहीं आने देता। कंपनी का दावा है कि इसमें स्टैंडर्ड OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) की तुलना में 200 फीसदी ज्यादा स्टेबल है।
  4. इसमें 60 वॉट वायरलेस सुपर फ्लैशचार्ज टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है कि इससे 2000 एमएएच बैटरी को 20 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है।
  5. फोन में थर्ड जनरेशन साउंडकास्टिंग टेक्नोलॉजी, इंस्टेंट फोटोबॉम्ब रिमूवेबल और वीडियो ट्रैकिंग ऑटो-फोक्स जैसे फीचर्स भी है। इसके फोटोबॉम्ब रिमूवेबल की मदद से इमेज के बैकग्राउंट में आए अनवांटेड ऑब्जेक्ट को निकाला जा सकेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक