ड्राइवर को झपकी आने से पलटी वोल्वो बस, आधा दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल

अमित शुक्ला 
हसनगंज, उन्नाव। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर कोतवाली क्षेत्र के पिलखना रसीदपुर गांव के सामने भोर पहर दिल्ली से बिहार जा रही तेज रफ्तार वोल्वो बस ड्राइवर को झपकी आने से पलट गई। जिसमें आधा दर्जन से अधिक सवारियां गंभीर घायल हो गयी। घायलों को हसनगंज पुलिस व यूपीडा ने ट्रामा सेंटर लखनऊ में भर्ती कराया है। वहीं सवारियों को चारबाग स्टेशन दूसरी बस से पहुंचाया गया।
हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर  पिलखना रशीदपुर गांव के पास वोल्बो बस सुबह 4 बजे चालक को झपकी लगने से तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। मौके पर यूपीडा कर्मी व हसनगंज पुलिस ने पहुंच कर बस में फंसी हुई सवारियों को निकाला व गम्भीर घायलो को एम्बुलेन्स से लखनऊ ट्रामा सेंटर भिजवाया। बस पलटने से एक घंटे तक यातायात प्रभावित रहा। इंस्पेक्टर धर्मबीर सिंह ने बताया कि घायलों को ट्रामा सेंटर भिजवाया गया है तथा बस को क्रेन से हटाकर टोल पर खड़ी करवा दिया गया है। यात्रियों को दूसरी बस से चारबाग स्टेशन सकुशल पहुंचाया गया है।
वोल्बो बस सवार यह हुए घायल, रमन यादव 26 पुत्र राजेन्द्र यादव निवासी कल्याणपुर पतुलहा दरभंगा बिहार, संजीव 19 पुत्र दयानन्द बरई पट्टी शिवानन्द बिहार, राकेश 29 पुत्र जागेश्वर शाह, संगीत देवी 25 पत्नी राकेश, आयुष 10 पुत्री राकेश, प्रिंश 6 व अंश 2 पुत्र राकेश और संतोष 24 पुत्र जागेश्वर शाह निवासी बरमपुरा-पुलपरास बिहार गभीर रुप से घायल हो गए जिन्हें ट्रामा सेंटर ले जाया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें