निर्भीक व निडर होकर करें मतदान

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर डीएम व एसपी ने दिलाई सभी को शपथ

सीतापुर। 25 जनवरी को मतदाता के रूप में मनाया गया। बारहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर राजकीय इण्टर कालेज सीतापुर के कम्यूनिटी हाल मे भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने दीप प्रज्जवलित कर एवं माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। जिलाधिकारी ने सभी मतदाताओं को शपथ दिलायी। कार्यक्रम के दौरान नये मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र वितरित किये गये। बेहतर प्रदर्शन करने वाले बी0एल0ओ0 को सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने हस्ताक्षर अभियान एवं  सेल्फी प्वाइंट का शुभारम्भ भी किया। सेक्रेट हार्ट, हिन्दू कन्या पाठशाला, आर0एम0पी0, विश्वम्भर दयाल इण्टर कालेज आदि विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा गीत, नाटक, पपेट शो आदि कार्यक्रमों का रोचक प्रस्तीकरण कर मतदाताओं को जागरूक भी किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने सभी को बाहरवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की सभी को शुभकानाएं देते हुये कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा बेहतर प्रस्तुतियां कर सभी को जागरूक किया गया है। इसके लिये उन्होंने सभी छात्रों, शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापकों को बधाई दी। जिलाधिकारी ने सभी को समावेशी मतदान के लिये प्रेरित करते हुये कहा कि स्वस्थ्य लोकतंत्र की नीव में सभी अपना सहयोग करें।

वहीं पुलिस लाइन में पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन्स में अधिकारी/कर्मचारियों को लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने/निर्वाचनों को संपन्न कराने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी व क्षेत्राधिकारी लाइन सुशील यादव व प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इसी क्रम में जनपद के समस्त कार्यालय/इकाई/थानों पर संबंधित द्वारा अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई।

मतदाता जागरूकता रैली निकाली

मतदाता दिवस के मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पर्यावरण सुरक्षा के विभाग प्रमुख अमरनाथ के संयोजकत्व में पर्यावरण तथा मतदाता जागरूकता हेतु साइकिल रैली निकाली गयी। रैली हेडगेवार भवन, संघ कार्यालय सीतापुर से प्रारम्भ हुई। जिला अस्पताल, गुरुद्वारा, घंटाघर, ग्रीकगंज, लालकपड़ा कोठी, लालबाग चौराहा, कलेक्ट्रेट परिसर, शहीद अब्दुल हमीद पार्क और आँख अस्पताल होते हुए संघ कार्यालय पर सम्पन्न हुई। रैली में दर्जनों बाल, युवा तथा प्रौढ़ स्वयंसेवक सम्मिलित हुए। भारत माता की जय, वन्दे मातरम, पर्यावरण रक्षा विश्व सुरक्षा, जल संरक्षण जीवन रक्षण, पहले मतदान फिर जलपान, अम्मा बप्पा एक काम करें, शत-प्रतिशत मतदान करें आदि नारे लगाते हुए तथा सभी साइकिलों पर कार्यक्रम सम्बन्धी स्लोगनों की पट्टी लगाकर जोश खरोश दिखाया। रैली में पर्यावरण प्रमुख अमरनाथ के साथ विभाग प्रचारक बैरिस्टर, नगर प्रचारक कमलेश कुमार, लोकभारती के संयोजक व सेवानिवृत्त निदेशक आरसेटी कमलेश कुमार पांडेय, नत्था मिश्र, देवांश श्रीवास्तव, ध्रुव सिंह, आशीष राज, आयुष गुप्ता, रुद्र गुप्ता, कृष्णांश मोहन शुक्ला, वेदान्त सिंह आदि अनेक स्वयंसेवक सम्मिलित हुए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट