जरवल के कटरा मोहल्ले के चार वार्डो मे स्कूली बच्चों ने चिलचिलाती धूप मे किया लोगो को जागरूक
क़ुतुब अंसारी / अशोक सोनी
जरवल ( बहराइच ) स्कूली बच्चों व शिक्षकों ने मतदाता जागरूकता रैली के साथ साथ स्कूल चलो अभियान रैली भी निकाली रैली में शामिल बच्चे जहां एक और शत प्रतिशत मतदान करने की अपील कर रहे थे.
वहीं दूसरी ओर शत प्रतिशत नामांकन पर भी जोर दे रहे थे बच्चे दोनों हाथ में तख्ती लेकर चिलचिलाती धूप मे नगर भ्रमण किया तथा आगामी चुनाव में केंद्र में मजबूत सरकार बनाने के लिए मजबूती के साथ मतदान करने की अपील की जरवल के प्राथमिक विद्यालय कटरा दक्षिणी के स्कूली बच्चों व शिक्षकों ने गुरुवार को मतदाता जागरूकता तथा साथ साथ स्कूल चलो अभियान रैली निकाली जो नगर पंचायत के सभी वार्डों कटरा उत्तरी कटरा दक्षिणी मदरसा टोला अहमद शाह नगर सराय चौक वैराकाजी काजी बाजदारी मोहल्ला तकिया आदि में भ्रमण करते हुए शत प्रतिशत नामांकन कराने तथा आगामी छः मई को होने वाले आसन्न लोकसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लेने की अपील की।
इस दौरान चुनाव से संबंधित नारे व स्लोगन लिखे हुए बैनर हाथों में लिए हुए थे। अपने अधिकारों का सम्मान करें चलो मतदान करें। आदि की तख्ती हाथ में लिए हुए भ्रमण कर रहे थे इस मौके पर नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि इन्तिज़ार अहमद, सभासद फैज़ान अहमद ,प्रधानाचार्या परवीन बानो , सहायक अध्यापक प्रीति दीक्षित,भारती सिहं ,शिक्षा मित्र फरमान अहमद,विमल कुमार समेत तमाम नगरवासी भी मौजूद रहे