गांवों में चला मतदाता जागरूकता अभियान

शत प्रतिशत मतदान का लिया सामूहिक संकल्प

नानपारा तहसील/बहराइच। जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार विकासखंड नवाबगंज के विभिन्न गांव में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के साथ ही विभिन्न गतिविधियां करवाई जा रही हैं। जिसके क्रम में खंड विकास अधिकारी नवाबगंज शैलेंद्र सिंह एवं एडीओ आईएसबी कृष्ण कुमार के दिशा निर्देश पर विकासखंड नवाबगंज के विभिन्न ग्राम पंचायतों में समूह की महिलाओं द्वारा एवं एपीओ विकास सहित ग्राम पंचायत सचिव जनार्दन विश्वकर्मा द्वारा शत प्रतिशत मतदान हेतु जन जागरण कार्यक्रम चलाया गया।

समूह की महिलाओं एवं मनरेगा श्रमिकों द्वारा शत प्रतिशत मतदान के लिए शपथ दिलाया गया। इसके साथ ही अन्य मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित करने का संकल्प दिलाया गया। इसी क्रम में एडीओ आईएसबी नवाबगंज कृष्ण कुमार के नेतृत्व में विकासखंड नवाबगंज के ग्राम पंचायत गंगापुर, मुरलीधर ददौली, जमुनहा बाबागंज व देवरा, सोरहिया, बरगदहा चिलबिला, कलवारी, मकनपुर, केवलपुर रूपईडीहा सहित समस्त ग्राम पंचायतों में समूह की महिलाओं व मनरेगा श्रमिकों द्वारा शत-प्रतिशत मतदान किए जाने हेतु स्वयं शपथ लिया गया व अन्य सभी मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट