भास्कर समाचार सेवा
पौड़ी। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विद्यालय के बीजीआर परिसर पौड़ी में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता के तहत मतदाता जागरूकता विषय पर एक दिवसीय परिचर्चा का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. राकेश काला ने एक मजबूत लोकतंत्र में मतदाताओं की भूमिका पर विस्तार से जानकारी दी।
सोमवार को परिसर में आयोजित कार्यक्रम में परिसर निदेशक प्रो. पीपी बडोनी ने मतदाता जागरूकता अभियान के संदर्भ में छात्र एवं छात्राओं से सामाजिक सहभागिता को बढ़ाने पर जोर दिया। प्रो. आरपी ने छात्रों को राष्ट्रीय एकता व सशक्त लोकतंत्र के लिए जागरूक एवं सशक्त मतदाता की आवश्यकता पर जोर दिया। शोधार्थी सागर जोशी, लक्ष्मण प्रसाद द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किए गए। इस मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मनोज कुमार, प्रो. रिहाना जैदी, डॉ. नीलम नेगी, डॉ. धर्मेंद्र, डॉ. लवकेश, डॉ. मुकेश आदि शामिल थे। संचालन श्वेता तिवारी ने किया।