नानपारा में बुलाई गई मतदाता जागरूक बैठक फ्लॉप

क़ुतुब अंसारी / शकील अंसारी
बलहा ( बहराइच )  मतदाता जागरूकता अभियान के तहत तहसील नानपारा परिसर में शुक्रवार को 11:00 बजे दिन में बैठक बुलाई गई थी जिसमें जिला अधिकारी को भी भाग  लेना  था किंतु उच्चाधिकारियों के आने से जिला अधिकारी सहित कई अधिकारी जिले पर हो रहे कार्यक्रम में व्यस्त हो गए और नानपारा में बुलाई गई बैठक फ्लॉप हो गई मालूम हो कि नानपारा में बुलाई गई .
बैठक मैं  तहसील क्षेत्र विधानसभा क्षेत्र  282 बलहा विधानसभा क्षेत्र 283 नानपारा विधानसभा क्षेत्र 284 मटेरा के कुल 595 बीएलओ को बुलाया गया था इसके अतिरिक्त  आंगनवाड़ी कार्यकर्ता  सहायिका   तथा कोटेदारों को  और  जागरूक लोगों को मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बुलाया गया था.
इस संबंध में उप जिलाधिकारी नानपारा से संपर्क नहीं हो पाया विकासखंड बल्हा के वीडियो  एसपी सिंह ने बताया  की उन्हें भी गोंडा में होने वाली बैठक के लिए जिले पर बुला लिया गया बुलाया गया जिसके कारण बीच में ही बैठक छोड़कर उन्हें जाना पड़ा इस संबंध में दूसरी बैठक कब होगी इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है.