ग्राम पंचायत सचिवालय पर आयोजित हुई मतदाता जागरूकता गोष्ठी

जनप्रतिनिधि अरविंद मदेशिया व सचिव शैलेश सिंह ने महिलाओं के साथ बैठक कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर दिया जोर

मिहींपुरवा/बहराइच l जनपद में इस बार मतदान प्रतिशत 80 फीसदी करने के लिए अधिकारी कर्मचारी लगातार मेहनत कर रहे हैं । मिहींपुरवा में जनप्रतिनिधि व सचिव ने महिलाओं के साथ गोष्ठी आयोजित कर मतदान के प्रति जागरूक किया।विधानसभा चुनाव का मतदान 27 फरवरी को जनपद बहराइच में होना सुनिश्चित है। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिलाधिकारी डा० दिनेश चंद्र सीडीओ कविता मीना तथा खंड विकास अधिकारी मिहींपुरवा रामेन्द्र सिंह  कुशवाह के नेतृत्व में ग्राम प्रधान मिहींपुरवा अरविंद मद्धेशिया व ग्राम पंचायत सचिव शैलेश सिंह लगातार जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। मंगलवार को मिहींपुरवा ग्राम पंचायत सचिवालय सभागार में मतदाता जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीण आजीविका मिशन तथा पंचायत की जागरूक महिलाएं शामिल हुई। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि अरविंद मद्धेशिया ने कहा कि अच्छी सरकार बनाने के लिए सभी लोग समय निकालकर मतदान करें। ग्राम प्रधान ने कहा कि महिलाओं की भूमिका मतदान प्रतिशत बढ़ाने में अहम होती है। ग्राम ग्राम पंचायत सचिव शैलेश सिंह ने कहा कि मतदान का अधिकार जो हमें प्राप्त हुआ है उसको हमें समझना होगा। शैलेश सिहं ने कहा कि आजीविका मिशन से जुड़ी हुई सभी महिलाएं मतदान करें तथा अपने मोहल्ले और गांव के लोगों को शत-प्रतिशत मतदान कराएं। महिलाओं के योगदान से मतदान प्रतिशत बढ़ेगा। दिव्यांग आइकन के रूप में नामित राज्य पुरस्कार से सम्मानित मिथिलेश जायसवाल ने कहा कि लोकतंत्र में मतदान बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। एक वोट की ताकत से अच्छी सरकार का निर्माण होता है ।

जिससे देश का विकास होता है। मिथिलेश ने कहा कि महिलाएं चुनाव के दिन घरों से निकलकर मतदान करें तथा अपने आसपास के बुजुर्ग महिलाएं दिव्यांगों को मतदान स्थल तक ले जाकर मतदान करवाएं। आजीविका मिशन के रघुनाथ ने सभी महिलाओं को मतदान करने तथा कराने की अपील की। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में पूछे जाने पर ग्राम पंचायत सचिव शैलेश सिंह ने बताया कि डोर टू डोर जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है । जहां पर मनरेगा श्रामिक काम कर रहे हैं उन्हें जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही समूह की सभी महिलाओं को जागरूक करते हुए उन्हें मतदाताओं को बूथ पर पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गई है। जिसे महिलाओं ने स्वीकार भी किया। इस बार मतदान प्रतिशत जरूर बढेगा। मतदान प्रतिशत बढाने के लिए पंचायत विभाग लगातार काम कर रहा है।

मतदाता जागरूकता गोष्ठी में आजीविका मिशन से जुड़ी महिला मधू व विनीता ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर ग्राम प्रधान अरविंद मदेशिया ग्राम पंचायत सचिव शैलेश सिंह।आजीविका मिशन से रघुनाथ, जयराम जायसवाल ,राजकुमार जायसवाल सहित सैकड़ों की संख्या में आजीविका मिशन की महिलाएं उपस्थित रही ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट