
किशनपुर जमालपुर गांव में महिलाओं के साथ की बैठक
भगवानपुर।
विधानसभा क्षेत्र के ग्राम किशनपुर जमालपुर गांव में बसपा प्रत्याशी सुबोध राकेश की पत्नी रंजना राकेश ने मुस्लिम मौहल्लों में घर.घर जाकर अपने पति बसपा प्रत्याशी सुबोध राकेश के समर्थन में मतदान की अपील की। इस दौरान उन्होने मुस्लिम बस्तियों में मुस्लिम महिलाओं के साथ कई स्थानों पर बैठक कर विधानसभा चुनाव में अपने पति बसपा प्रत्याशी सुबोध राकेश के समर्थन में एकजुट होकर मतदान करने को कहा। इस मौके पर यहां मौजूद मुस्लिम महिलाओं ने कहा कि 7 साल से विधायक ममता राकेश ने मुस्लिम समाज की अनदेखी की है जिसका खमियाजा इस चुनाव में उन्हें भुगतना पड़ेगा। मुस्लिम समाज अपने अपमान का बदला मतदान के जरिए लेगा। मुस्लिम महिलाओं ने कहा कि अब मुस्लिम महिलाएं भी राजनीति पीछे नहीं है। वह भी अपने भले बुरे की तमीज बेहतर तरीके से जानती हैंए महिलाओं ने कहा कि दो बार ममता राकेश को इसलिए वोट दिए थे कि कि वह महिला हैए महिला होने के नाते ममता राकेश उनकी तरक्की व खुशहाली के लिए कुछ नई योजनाएं व नए कार्य करेंगीए साथ ही मुस्लिम बस्तियों के विकास की अलग ही पहचान बनायेंगीए मुस्लिम महिलाओं ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी की ममता उनके धर्म में जो बच्चे शिक्षा से मैहरूम रहते हैं उनके लिए शिक्षा के नए अवसर पैदा करेंगीए बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेंगेए सरकार से मिलने वाली योजनाओं का भरपूर लाभ मिलेगा। लेकिन ममता राकेश ने एक भी कार्य नहीं किया।
किशनपुर गांव की महिलाओं ने बताया कि कुछ समय पूर्व वह अपने मोहल्ले में दो सड़कों पर पानी भरने की समस्या को लेकर गए थे गई थीए लेकिन ममता राकेश ने उनकी बात भी सुनना गवारा नहीं कियाए बल्कि अपने एक विरोधी के नाम को सुनकर उन्होने अपने घर से उन्हें खड़ा कर दिया था। इस अवसर पर बतौर अतिथि पहुंची बसपा प्रत्याशी सुबोध राकेश की पत्नी रंजना राकेश ने कहा की मुस्लिम मोहल्लों की हालत को देखकर उन्हें अफसोस होता है। उन्होने कहा कि जिस तरह मुस्लिम समाज का भरपूर समर्थन उन्हें मिल रहा हैए मुस्लिम महिलाओं की तरक्की खुशहाली सरकारी योजनाओं से उन्हें लाभ दिलवाकर उनकी तरक्की का कार्य करेंगे। उन्होने कहा कि जिन आशाओं व उम्मीदों के साथ मुस्लिम महिलाओं व मुस्लिम समाज का उन्हें प्यार मिल रहा हैए वह भी उन आशाओं व उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। इस अवसर पर सैकड़ों मुस्लिम महिलाएं मौजूद रहीं।