
वोटिंग नजदीक आते ही प्रशासन ने “अबकी बार 90 पार” मुहिम में झोंकी पूरी ताकत
लखीमपुर खीरी। खीरी में वोटिंग के दिन नजदीक आने के साथ ही मतदान जागरूकता के प्रयास तेज हो गए हैं। सोमवार को गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज से भव्य मतदाता जागरूकता रैली निकली। सैकड़ों की तादात में कई स्कूलों के बच्चे हाथों में तख्तियां लिए हुए मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए नारे लगाते हुए सड़कों पर कदमताल करते नजर आए।
जिला निर्वाचन अधिकारी, जिला मजिस्ट्रेट महेंद्र बहादुर सिंह ने करीब एक बजे जिला मुख्यालय पर गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज में पहुंचकर मतदाता जागरूकता की भव्य रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पहले मौजूद छात्र-छात्राओं को डीएम ने एक-एक करके 02-02 मतदान के निमंत्रण पत्र दिए। उन्होंने कहा कि मतदान के निमंत्रण पत्र को अपने और पड़ोसियों के घर जरूर पहुंचाएं। उनसे लोकतंत्र के महापर्व पर 23 फरवरी को मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाएं। वही मोबाइल पर व्हाट्सएप स्टेटस से लेकर सभी व्हाट्सएप ग्रुप एवं अन्य सोशल प्लेटफॉर्म पर इस निमंत्रण पत्र को शेयर करके इसे जन-जन तक पहुंचाएं।
इस जागरूकता रैली की अगुवाई विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 स्वीप के नोडल अधिकारी, डायट प्राचार्य डॉ. ओपी गुप्ता ने की। इसमें गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज, स्वामी श्याम प्रकाश इंटर कालेज एवं इस्लामिया इंटर कॉलेज के सैकड़ों की संख्या में छात्र व शिक्षक गण शामिल हुए।
एनसीसी, स्काउट गाइड्स कैडेट्स ने दी घर-घर दस्तक, बाटे निमंत्रण, किया जागरूक
डीएम महेंद्र बहादुर सिंह के आवाहन पर जिलेभर में एनसीसी व स्काउट गाइड कैडेट्स घर-घर दस्तक देकर मतदान निमंत्रण बांटने में पूरी तन्मयता से जुटे है। इस दौरान वह लोकतंत्र के महापर्व मतदान दिवस 23 फरवरी के दिन मताधिकार का प्रयोग करने की अपील कर रहे हैं। बस स्टेशन-रेलवे स्टेशन पर आने वाले राहगीरों को भी बड़े पैमाने पर निमंत्रण बांटने का सिलसिला जारी है।