भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। सुबह 9 बजे तक 11 फीदस मतदान हुआ है। भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों के लिए यह चुनाव किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं होगा। मतदाताओं ने पिछली बार कमलनाथ की 15 महीने और शिवराज की साढ़े तीन वर्ष की सरकार को देखा है। उसी आधार पर जनता अपना फैसला सुना सकती है। इस बार जहां कमलनाथ और दिग्विजय सिंह जैसे कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का भविष्य दांव पर होगा तो वहीं भाजपा के केंद्रीय मंत्रियों और चार सांसदों के राजनीतिक भविष्य के लिए भी यह चुनाव अहम होगा।
नकुलनाथ को भाजपा कार्यकर्ताओं ने पोलिंग बूथ में जाने से रोका
कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को भाजपा कार्यकर्ताओं ने पोलिंग बूथ में जाने से रोक दिया है। इसके बाद से पोलिंग बूथ पर हंगामा मचा है।
पंधाना के वार्ड क्रमांक 15 में मतदान का बहिष्कार
खंडवा जिले की पंधाना विधानसभा के कुंडलेश्वरम वार्ड क्रमांक 15 के लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। वार्ड में मूलभूत सुविधाओं के अभाव से वोटर्स काफी नाराज हैं और उनका कहना है कि नेता चुनाव में वादे तो करते हैं लेकिन काम कोई नहीं करता।
बूथ संख्या 146 पर दुपट्टे में उलझकर एक वोटिंग मशीन गिरी, हैंग होने से वोटिंग रुकी
मध्य प्रदेश विधानसभा के बूथ संख्या 146 पर दुपट्टे में उलझकर एक वोटिंग मशीन गिर गई। अब वो मशीन बार-बार हैंग हो रही है। इस कारण मतदान को रोक दिया गया है।
नरसिंहपुर जिले में 9 बजे तक 13 फीसद हुआ मतदान
नरसिंहपुर में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है। वोटिंग की शुरुआत से पहले ही मतदाता कतार में लग गए थे। सुबह 9 बजे तक नरसिंहपुर विधानसभा में 12 फीसद, गोटेगांव विधानसभा में 13 फीसद, तेंदूखेड़ा विधानसभा के 13 फीसद और गाडरवारा विधानसभा में 11 फीसद सहित जिले में कुल 13 फीसद मतदान हुआ है।
बैतूल के 1581 मतदान केंद्रों पर उत्साह के साथ मतदान, नौ बजे तक 11.24 फीसद वोटिंग
बैतूल जिले की पांच विधानसभा सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है और लोग वोटिंग के लिए काफी उत्साहित हैं। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतार लगने लगी थीं। नौ बजे तक बैतूल विधानसभा क्षेत्र में 11.40 प्रतिशत, आमला में 12.80 प्रतिशत, मुलताई में 14 प्रतिशत, घोड़ा डोंगरी में 5.58 प्रतिशत और भैंसदेही में 13 प्रतिशत वोट डाले गए हैं।
मध्य प्रदेश में सुबह 9 बजे तक 11 फीसद हुई वोटिंग
MP Election 2023 Live: मध्य प्रदेश में वोटिंग के लिए लोग सुबह से ही लाइनों में लगे हैं। सुबह 9 बजे तक 11 फीसद मतदान हुआ है।
छतरपुर की राजनगर विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थक की मौत
छतरपुर जिले के राजनगर विधानसभा क्षेत्र में एक कांग्रेस समर्थक की मौत होने का मामला सामने आया है। कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नाती राजा भी मामला दर्ज कराने थाने पहुंचे। विक्रम सिंह का आरोप है कि मौत के बाद भी थाने में एफआईआर दर्ज नहीं हो रही है।
दिमनी में वोटिंग के दौरान मतदान केंद्र पर पथराव और गोलीबारी
दिमनी में वोटिंग के दौरान मतदान केंद्र पर पथराव और गोलीबारी हुई है। घटना के बाद सेंटर पर हंगामा मचा है।
भाजपा उम्मीदवार रामेश्वर शर्मा बोले राम राज्य के लिए करें वोट
भोपाल में भाजपा उम्मीदवार रामेश्वर शर्मा ने लोगों से भारी संख्या में वोट करने की अपील की। उन्होंने कहा कि लोगों को समाज और देश की सुरक्षा के लिए वोट करना चाहिए। शर्मा ने कहा कि लोग उसे वोट दें जो राम राज्य का विचार रखता हो।
मतदान से पहले सीहोर के मंदिर पहुंचे सीएम शिवराज
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और बुधनी से भाजपा उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान ने मतदान करने से पहले सीहोर के एक मंदिर में पूजा अर्चना की।
सज्जन सिंह वर्मा ने इंदौर के मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला
सोनकच्छ से कांग्रेस उम्मीदवार सज्जन सिंह वर्मा ने इंदौर के मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
वोटिंग के लिए गजब का जज्बा, 75 साल की सुखमी बाई व्हीलचेयर से मतदान केंद्र पहुंचीं
मध्य प्रदेश चुनाव में लोगों में वोटिंग के लिए गजब का जज्बा देखने को मिल रहा है। यहां एक 75 साल की सुखमी बाई व्हीलचेयर से मतदान केंद्र पहुंचीं हैं।
पहली बार वोटिंग करने वाले युवाओं में दिख रहा जोश
बालाघाट के परसवाड़ा विधानसभा के लिंगा में पहली बार मताधिकार का उपयोग करने से पहले युवाओं में दिख रहा जोश। लंबी कतारों में लगकर भी वोटिंग के लिए उत्साहित हैं युवा वोटर्स।
अनूपपुर जिले में मतदान की लंबी कतारें
इंदौर की जनता का लोकतंत्र के प्रति जिम्मेदारी और पोहा प्रेम हुआ उजागर
अनूपपुर जिले के ग्रामीण अंचल में सुबह से पुरुष और महिला मतदाताओं की लगी भीड़। मतदान करने के लिए लंबी कतारों में लगे लोग। इंदौर की जनता ने आज लोकतंत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई और इसी के साथ उनका पोहा प्रेम भी उजागर हुआ। यहां 9 बजे के पहले मतदान करने वालों को पोहा जलेबी मुफ्त दिया गया।
नरोत्तम मिश्रा ने किया मतदान
दतिया में चुनाव के लिए मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपना वोट डाला। मिश्रा ने राज्य में भाजपा की जीत का दावा किया।
वोटिंग से पहले नर्मदा नदी के तट पर पहुंचे प्रहलाद पटेल
केंद्रीय मंत्री और नरसिंहपुर से भाजपा उम्मीदवार प्रहलाद पटेल वोटिंग से पहले नर्मदा नदी के तट पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि मैं यहां शक्ति मांगता हूं ताकि मैं अपने जीवन में बेहतर कर सकूं, अपने लिए नहीं बल्कि अपने लिए समाज और देश के लिए, क्योंकि मां नर्मदा मध्य प्रदेश की जीवन रेखा है।
कैलाश विजयवर्गीय ने भी अपना वोट डाला
इंदौर में भाजपा उम्मीदवार कैलाश विजयवर्गीय ने भी अपना वोट डाल दिया है। मतदान बूथ संख्या 88 पर उन्होंने वोटिंग की।