लखीमपुर खीरी । पलिया कलाँ तहसील क्षेत्र में भीषण गर्मी के प्रकोप के चलते क्षेत्रवासी गर्मी की मार झेलने को विवश हैं तो वही बिजली ने भी आंख मिचौली का खेल खेलना शुरू कर दिया है, क्षेत्रवासी लो वोल्टेज तथा बार-बार ट्रिपलिंग की समस्या से जूझ रहे है, भीषण गर्मी के प्रकोप के चलते क्षेत्रवासी हलकान है इसी क्रम में विद्युत आपूर्ति की समस्या को देखते हुए।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल पलिया मिश्रा गुट ने व्यापार मंडल अध्यक्ष अनूप मिश्रा के नेतृत्व में पलिया हाइडिल पहुँचकर एक्सईन को ज्ञापन सौंपा है, जिसमे अघोषित बिजली कटौती, लो वोल्टेज जैसी समस्या शामिल है। जिससे जल्द ही समस्याओं को निस्तारण करने की मांग भी की गई है।
इस अवसर पर महामंत्री चांद कुमार जैन, जिलाध्यक्ष युवा व्यापार मंडल उदयवीर सिंह, तहसील महामंत्री राजीव गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष अग्निहोत्री, बलराम गुप्ता, जफर अहंमद टीटू, अंकित अग्रवाल आदि व्यापार मंडल पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।