इंतज़ार ख़त्म : हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम घोषित, रक्तोत्पल ने 597 अंक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया

गुवाहाटी। असम हाईस्कूल लीविंग सर्टिफिकेट परीक्षा व हाई मदरसा के परिणाम मंगलवार सुबह 10 बजे ऑनलाइन घोषित किये गये।

मैट्रिकव व हाई मदरसा परीक्षा के परिणाम आज घोषित किए गए। इस बार की परीक्षा में कुल 4,05,582 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था। जिसमें 1,88,570 छात्र और 2,17,012 छात्राएं शामिल हैं। 56.49 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।

प्रथम श्रेणी में कुल 65,176 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। इसी तरह दूसरी और तीसरी श्रेणी में क्रमश: 99,854 और 64,101 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं। कुल 8,373 उम्मीदवारों को डिस्टिंक्शन और 14,047 को स्टार अंक मिले हैं। असम हाईस्कूल लीविंग सर्टिफिकेट परीक्षा (एचएसएलसी) 2022 के घोषित परिणाम में रक्तोत्पल ने कुल 597 अंक हासिल कर राज्य में पहला स्थान हासिल किया है। कुल 55 उम्मीदवारों ने टॉप किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक