भारत भेजा जा रहा तीसरे मुल्कों का अखरोट व छुहारा…

भारत भेजी जा रही तीसरे मुल्कों का अखरोट व छुहारा बर्दिया पुलिस ने पकड़ा

44 लाख 69 हजार के माल को किया कस्टम के हवाले

रूपईडीहा/बहराइच। नेपाल के बड़े व्यापारी तीसरे मुल्कों से अनेक प्रकार के सामान मंगाकर उसकी तस्करी सीमावर्ती भारतीय तस्करों से मिलकर एक लम्बे अंतराल से करते आ रहे है। दोनों ओर के सुरक्षा कर्मी इस अवैध कारोबार को रोकने के लिए प्रयासरत भी देखे जा रहे है। परन्तु अभी तक इस पर पूर्ण रूपेण विराम नही लग पा रहा है।

बीते 21 अगस्त की शाम 07ः30 बजे पड़ोसी नेपाली जिला बर्दिया की पुलिस ने इस गोरखधंधे का रहस्योद्घाटन करते हुए पाकिस्तान उत्पादित 44 लाख 69 हजार 09 सौ 90 रूपयों के मूल्य का अखरोट व छुहारा बरामद किया है। 23 अगस्त को बर्दिया जिले के गुलरिया स्थित एसपी कार्यालय मे एक प्रेस मीट आयोजित कर बर्दिया के एसपी केदार रजौरे ने बताया कि जिले की राजापुर नगरपालिका वार्ड नं. 7 स्थित बेलासा गांव के सड़क मार्ग से भारतीय क्षेत्र मे ले जाने हेतु रखा गया 396 बोरे अखरोट व 59 बोरे छुहारा बरामद किया गया है।

इन बोरों के साथ पकड़े गये राजापुर नगरपालिका वार्ड नं. 4 निवासी 32 वर्षीय जावेद मनिहार व राजापुर के व्यापारी 30 वर्षीय रमेश ढुंगाना को गिरफ्तार किया गया है। बरामद अखरोट व छुहारे सहित दोनों तस्करों को कस्टम कार्यालय गुलरिया जिला बर्दिया को सौप दिया गया है। जिले के पूर्व एसपी राजेशनाथ बास्तोला ने बार्डर पर तस्करी पर लगाम लगायी थी। जाते जाते उन्होने भारी मात्रा मे पदार्थ सहित तस्करों को पकड़ कर जेल भेजा था। इसी तारतम्य मे बर्दिया की पुलिस तस्करी पर अंकुश लगाये हुए है।

खबरें और भी हैं...