नई दिल्ली । बाहर के उल्टे-सीधे खाने से, प्रदूषण से या केमिकल्स की वजह से आपके शरीर में टॉक्सिन्स इकट्ठा होने लगते हैं, जिन्हें बाहर निकालना जरूरी होता है। बॉडी के टॉक्सिन्स को बाहर निकालने के लिए हमारे लिवर, किडनी, स्किन, लंग्स हमेशा काम करते रहते हैं। इस डिटॉक्सिफिकेशन की प्रक्रिया में कुछ फूड आइटम्स आपकी मदद कर सकते हैं। आइए जानते हैं वे कौन से फूड आइटम्स हैं, जो आपके बॉडी डिटॉक्सिफिकेशन के लिए फायदेमंद होते हैं।
बीटरूट
बीटरूट में कई एंटीऑक्सिडेंट्स पाए जाते हैं, जो आपकी सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं। इस वजह से यह लिवर के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। यह नेचुरल ब्लड कलींजर का भी काम करता है। इसमें नाइट्रिक एसिड पाया जाता है, जो खून के टॉक्सिन्स को साफ करने में मदद करता है। इसका जूस बनाकर पी सकते हैं, जिससे आपकी बॉडी डिटॉक्स हो जाती है।
हल्दी
हल्दी के एंटी-बैक्टिरीयल गुणों के कारण कई सालों से इसका इस्तेमाल किया जा रहा है। इसमें कर्क्युमिन पाया जाता है, जो लिवर को डिटॉक्स करने में मदद करता है। यह फ्री रेडिकल डैमेज से भी आपको बचाता है। इसलिए हल्दी को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं, जो आपकी बॉडी डिटॉक्सिफिकेशन के लिए मददगार है।
नींबू
नींबू में विटामिन-सी होता है। इसके साथ ही यह पाचन क्रिया में भी काफी फायदेमंद होता है। इसमें एंटीऑक्सिडेंट्स भी पाए जाते हैं, जो इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने में मदद करता है। इसे आप पानी में मिलाकर भी पी सकते हैं। इससे बॉडी को डिटॉक्स करने में मदद मिलती है।
धनिया
धनिया सिर्फ आपके खाने को गार्निश करने के लिए ही नहीं बल्कि यह कोलेस्ट्रॉल कम करने और पाचन क्रिया के लिए भी फायदेमंद होता है। इसके साथ ही यह आपके शरीर से हेवी मेटल्स को बाहर निकालने में भी मदद करता है। इसलिए इसे खाने से आपकी बॉडी डिटॉक्स होती है।
लहसुन
लहसुन में सल्फर की मात्रा बहुत अधिक होती है, जो टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में लिवर की मदद करता है। इसके साथ ही यह बालों के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। इसलिए लहसुन को अपने खाने में शामिल कर आप अपने शरीर को डिटॉक्स कर सकते हैं।
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।