
भास्कर समाचार सेवा
अफजलगढ़। पश्चिम बंगाल में एक प्लास्टिक कारखाने की डकैती में वांछित एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
गौरतलब है कि 6 जनवरी 2023 को कुछ बदमाश पश्चिम बंगाल के जिला उत्तर 24 के थाना रोहणा के डागाभिला में स्थित एक प्लास्टिक कारखाने में घुस आए थे। हथियारों से लैस बदमाशों ने सुरक्षा कर्मी को बंधक बनाकर 34 लाख की डकैती की थी। इस मामले में एक आरोपी वांछित चल रहा था। शनिवार को अफजलगढ़ सीओ सर्वम सिंह, कोतवाल मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में बंगाल पुलिस ने कस्बा अफजलगढ़ के मौहल्ला नेजो सराय में दबिश देकर शाहनवाज उर्फ शानू पुत्र शाकिर को उसके घर से धर दबोचा। पश्चिम बंगाल के एसआई इमरान विश्वास ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना रोहणा के अंतर्गत डागाभिला में एक प्लास्टिक कारखाने में कुछ बदमाशों ने एक सुरक्षा कर्मी को बंधक बनाकर 34 लाख की डकैती को अंजाम दिया था।जिसमे कुछ बदमाशों को पुलिस ने पहले ही जेल भेज दिया है। जिसमें बिजनौर जिले की कोतवाली अफजलगढ़ के मौहल्ला नेजो सराय निवासी शाहनावाज उर्फ शानू पुत्र शाक़िर डकैती मामले में वांछित चल रहे थे। आरोपी को अफजलगढ़ पुलिस की मदद से उसके घर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। आरोपी को अपने साथ लेकर पश्चिम बंगाल को रवाना हो गई है। इस अवसर पर गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाल मनोज कुमार सिंह के अलावा कस्बा इंचार्ज अमित सिसोदिया,एसआई जीत सिंह पुंडीर,एसआई इमरान विश्वास तथा एएसआई देवाशीष सरकार आदि उपस्थित रहे।















