बागपत। गाजियाबाद के लोनी से भाजपा के चर्चित विधायक नंदकिशोर गुर्जर एक बार फिर अपने ही बयानों पर उलझते नजर आ रहे हैं। बागपत पहुंचे नंदकिशोर गुर्जर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाएं गए वक्फ बिल पर कहा कि वक्फ कुछ नहीं है, एक बीमारी है।
इतना ही नहीं भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, “धर्म के आधार पर देश का बंटवारा हुआ था, उस समय मुसलमानो ने कहा था कि यहां की मान्याताओं पर रहेंगे, लेकिन अब देश के मालिक बन रहे है। जबकि दिल्ली ओर भारत मे वक्फ कि कोई जमीन नहीं है, हिन्दुओ का कत्लेआम कर जमीन ली गई थी। अरब से गधे पर लादकर नहीं लाए थे वक्फ की जमीन, गुर्जरो ओर जाटो कि जमीन है, जिसे वक्फ अपनी बता रहा है।”

पत्रकारों से बातचित के दौरान भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने ममता बनर्जी पर तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा कि बंगाल मे ममता बेनर्जी कि सरकार को हटाकर राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में 40 लाख से ज्यादा रोहिंग्या तथा बांग्लादेशी रह रहे हैं।हालांकि प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हुई हिंसा का संज्ञान लेकर फोर्स भेजी थी। भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर जहां अक्सर अपने अमर्यादित बयान को लेकर सुर्खियों मे है, वही अपने ही बयानों पर उलझते भी नजर आ रहे है।