
दीपक सोलंकी
फिरोजाबाद। स्वच्छ वातावरण हर किसी को पसंद है। लोगों को भी स्वच्छता का पाठ पढकर जागरूक करने का कार्य तेजी से चल रहा है। वहीं पार्षद भी स्वच्छता की मुहिम में शामिल होकर कार्य को अंजाम देने में लगे है। वार्ड नं. 66 के पार्षद सफाई व्यवस्था को लेकर गंभीर नजर आ रहे है। सुहाग नगरी को प्रदेश में अव्वल बनाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा लोगों को भी स्वच्छता का पाठ पढाकर जागरूक करने का कार्य भी तेजी से चल रहा है। अधिकारियों से लेकर कर्मचारी तक स्वच्छता को लेकर सतर्क नजर आ रहे है। वहीं पार्षदगण भी इस मुहिम में जुड़ते जा रहे है। वार्ड नं 66 के पार्षद शाहिद अंसारी स्वच्छता को लेकर अपने क्षेत्र में गंभीर दिख रहे है। उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा नाली सफाई, झाड़ू और एंटी लारवा पर कड़ी नजर रखी जा रही है। सुपरवाइजर हैदर अली, इंस्पेक्टर संजीव चौरसिया भी अपनी जिम्मेदारी को अंजाम दे रहे हैं। अगर किसी व्यक्ति को मेरे वार्ड में सफाई व्यवस्था को लेकर शिकायत हो तो वह मेरे व्हाट्सएप नंबर पर फोटो खींचकर डाल दें। जिससे समय पर समस्या का समाधान कराया जा सके।