सेंचुरी के बाद वॉर्नर को मिला जीवनदान, उसामा की गेंद पर शफीक ने किया कैच ड्रॉप

वर्ल्ड कप-2023 का 18वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 32.2 ओवर में बिना नुकसान के 231 रन बना लिए हैं। डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श क्रीज पर हैं। दोनों के बीच 200+ रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है।

डेविड वॉर्नर वनडे करियर का 21वां शतक पूरा कर चुके हैं। उनका 5वां वर्ल्ड कप शतक है। मिचेल मार्श ने दूसरी सेंचुरी पूरी की। वॉर्नर को 2 जीवनदान मिल चुके हैं। 33वें ओवर में उसामा मीर की बॉल अब्दुल्लाह शफीक ने कैच ड्रॉप किया। इससे पहले, 5वें ओवर में शाहीन की बॉल पर उसामा ने कैच छोड़ा था।

पावरप्ले में बेअसर रहा पाकिस्तानी पेस अटैक, वॉर्नर को जीवनदान

टॉस जीत फील्डिंग चुनने वाली पाकिस्तानी टीम की तेज गेंदबाजी बेअसर रही। शाहीन को छोड़कर हारिस रऊफ और हसन अली ने खूब रन लुटाए। रऊफ के पहले ओवर से 24 रन बनाए। इससे पहले, ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर को 10 रन के निजी स्कोर पर जीवनदान मिला। पारी के 5वें ओवर में शाहीन की बॉल पर उसामा मीर ने आसान कैच छोड़ा। इसका फायदा उठाते हुए कंगारू ओपनर्स ने विस्फोटक रूप धारण किया। वॉर्नर फिफ्टी के करीब पहुंच गए हैं। टीम ने 10 ओवर के बाद बिना नुकसान के 82 रन बना लिए।

शादाब की जगह उसामा मीर को मौका

पाकिस्तानी टीम ने शादाब खान की जगह उसामा मीर को मौका दिया है, जबकि ऑस्ट्रेलिया बिना बदलाव के उतरी है।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

ऑस्ट्रेलिया : पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोयनिस, एडम जम्पा, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड।

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्लाह शफीक, इमाम-उल-हक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, उसामा मीर, मोहम्मद नवाज, शाहीन शाह अफरीदी, हसन अली और हारिस रऊफ।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान से पिछले दो वर्ल्ड कप मैच जीते हैं, यानी कि यदि ऑस्ट्रेलिया जीतती है, तो यह उसकी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ लगातार तीसरी जीत होगी। कंगारुओं ने 2015 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ ने 6 विकेट से और 2019 में 41 रन से जीत दर्ज की थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक