क्राइम कंट्रोल के लिए चौकीदार बनाए रखें पैनी नजर

भास्कर समाचार सेवा

शाहबाद/ रामपुर। नवागंतुक प्रभारी निरीक्षक ने चौकीदारों संग मीटिंग कर उनको अपराध कंट्रोल के लिए गांव में होने वाले वाद विवादों पर पैनी नजर बनाये रखने के दिशा निर्देश दिए हैं ।
मंगलवार को नवागंतुक प्रभारी निरीक्षक करन पाल सिंह ने कोतवाली क्षेत्र के गांवों में तैनात चौकीदारों के साथ मीटिंग कर उनको बताया कि किसी भी ग्राम में कोई भी अपराध होने की संभावना प्रतीत होती है तो उसकी सूचना तुरंत निरीक्षक को दें जिससे कि होने वाले अपराधों और घटनाओं को समय रहते रोका जा सके । प्रभारी निरीक्षक करन पाल सिंह ने बताया कि क्राइम कंट्रोल के लिए गांव स्तर से सूचनाएं तथा गांव में होने वाले विवादों के संबंध में छोटे-मोटे अपराध होने की संभावनाओं के संबंध में चौकीदारों के मूल कर्तव्य व कार्य क्या है इसके लिए इनको मोटिवेट किया गया तथा प्रत्येक ग्राम चौकीदार को निर्देशित किया गया कि गांव में किसी भी तरह के अपराध होने की संभावना प्रतीत होती है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक