गांधीनगर : गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने शनिवार सुबह गांधीनगर से महाकुंभ 2025 के लिए निशुल्क वाॅटर एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना कराया। इस अवसर पर केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री सी आर पाटिल भी मौजूद रहे।
प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में सुधांशु मेहता फाउंडेशन की ओर से प्रायोजित वाटर एम्बुलेंस श्रद्धालुओं के लिए उपयोगी साबित होगा। गंगा नदी में यह वाटर एम्बुलेंस किसी भी आपात स्थिति में श्रद्धालुओं का इलाज करेगा। इसमें मेडिकल टीम के स्टाफ के साथ सभी जरूरी मेडिकल संसाधन मौजूद रहेंगे।
इस अवसर पर गांधीनगर महानगर पालिका की माहपौर मीरा पटेल, गांधीनगर उत्तर की विधायक रीटा पटेल, स्थाई समिति के चेयरमैन गौरांग व्यास, कलक्टर मेहुल दवे, भाजपा संगठन महामंत्री रत्नाकर, रुचिर भट्ट, यग्नेश दवे समेत फाउंडेशन के पदाधिकारी मौजूद रहे।