- वाशिंदे परेशान, संक्रामक रोग फैलने की आशंका
- नुकसान के क्षतिपूर्ति की प्रशासन से मांग, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
भास्कर समाचार सेवा
सौंख। बारिश को आए हुए लगभग एक सप्ताह हो चुका है। लेकिन बारिश का दुष्प्रभाव अभी भी कस्बा में बना हुआ है। घरों में भरा हुआ गंदा पानी अभी तक नहीं उतरा है।स्थानीय वाशिंदे परेशान हैं। जिम्मेदार मौन है। समाजसेवी सक्रिय हैं लेकिन निकासी के लिए रास्ता न होने के कारण प्रयास विफल हो रहे हैं।
कस्बा की भौगोलिक स्थिति इस तरह की है कि जलभराव होने के बाद पानी को सहजुआ तथा पुन्ना थोक की पोखर में छोड़ना पड़ता है। लेकिन पोखरों के ओवर फ्लो हो जाने के बाद बारिश का पानी रास्तों, बाजारों तथा नवीन कालोनियों में रुक जाता है। दो दिन से अधिक पानी रुक जाने के बाद पानी से बदबू आती है। संक्रामक रोग फैलने की आशंका बनी रहती है। लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाता है। पिछले सप्ताह हुई बारिश के बाद लुहार बाजार, आरबीएस इंटर कॉलेज के आस पास के इलाके में अभी तक पानी भरा हुआ है। कुम्हेर तिराहे के पास उदय सिंह व पुन्ना थोक में भीम सिंह के मकान में अभी तक पानी भरा हुआ है। भीम सिंह के मकान में दरार आ गई हैं। उदय सिंह के मकान में पानी घुस जाने से घरेलू कीमती सामान, पशुओं का चारा तथा अन्य सामग्री खराब हो गई है।गुरुवार को इसे लेकर उदय सिंह ने एसडीएम गोवर्धन सुरेश चंद को ज्ञापन सौंपा और वस्तुस्थिति से अवगत कराया। बारिश में हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति की बात कही। इस बारे में रालोद किसान प्रकोष्ठ के जिला मंत्री सुनिया पहलवान ने कहा कि प्रशासन को क्षेत्र में सर्वे कराकर किसानों के नुकसान का आंकलन कर क्षतिपूर्ति की व्यवस्था करानी चाहिए।