ग्राम अलियापुर की गलियों में भरा पानी आमजन परेशान

भास्कर समाचार सेवा
महेवा/इटावा। ब्लॉक क्षेत्र महेवा की ग्राम पंचायत मुड़ेनाकलाखुर्द के मजरा अलियापुर में गत दिनों हुई अनवरत बरसात से गांव दर्जन भर से अधिक घरों के लोग भारी परेशानी का सामना कर रहें हैं यही नहीँ बरसात के पूर्व भी गलियों में घरों का निकला हुआ गंदा पानी जलनिकास न होने के चलते भी भरा रहता है।
ग्रामवासी निशान सिंह यादव ने बताया कि बीते करीब तीन माह से जलनिकास की असुविधा है कई बार पँचायत सचिव व ब्लॉक में लिखकर दिया जिसकी जाँच तो कई बार हुई पर समस्या का निराकरण नहीँ हुआ। इस बार ज्यादा बारिश होने पर अब दो से तीन फीट पानी भर गया जिससे निकलना तो मुश्किल है ही वहीँ अब बीमारियों के भी फैलने का डर है। जब इस बारे में सहायक विकास अधिकारी पँचायत श्याम वरन राजपूत से बात की तो बताया कि पँम्पसेट रखवाकर पानी फिलहाल निकलवाया जा रहा है वहीँ इसके बाद स्थायी इंतजाम किया जायेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें