भास्कर समाचार सेवा
महेवा/इटावा। करीब एक माह से अधिक समय से सूखी पड़ी नहर में मंगलवार को पानी छोड़ा गया जो कि दोपहर में बहेड़ा नहर पुल तक आ चुका था।
विदित हो कि पिछले करीब एक माह से नहर व रजवाहा सूखा पड़ा हुआ था ,इतना ही नहीं जानवर ,पक्षी जहाँ पानी के लिए भटक रहे थे अब उन्हें भी राहत मिलेगी। वही किसान भी मूंग, तरबूज, खरबूज, खीरा आदि के फसल बोने व सिंचित करने के लिए परेशान थे युवा भाजपा नेता व समाजसेवी सोहित दिवाकर ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर नहर में तत्काल पानी छोड़ने की माग की थी।
मगलवार को पानी नहर में आने पर किसानों ने हर्ष व्यक्त किया है व कम से कम एक माह तक नहर चलाये जाने की माग की है। खुशी जताने वालों में प्रमुख रूप से सतीश पांडेय ,पूर्व प्रधान राहुल तिवारी ,बबलू तिवारी ,सोनू पाल , अंबिका दोहरे , सुरेंद्र कुमार ,हरिश्चंद्र पाल आदि प्रमुख हैं।