पाकिस्तान में पानी का अकाल! सिंध में अपनों के खिलाफ बंदूक लेकर निकले लोग, गृहमंत्री का जलाया घर

Water Protest in Sindh : पाकिस्तान में पानी को लेकर हाहाकार शुरू हो गया है। सिंध में पानी को लेकर लोगों ने प्रदर्शन किया। सिंध प्रांत में नहर प्रोजेक्ट के खिलाफ प्रदर्शनकारियों का उग्र रूप धारण कर लिया है, जिन्होंने सिंध के गृह मंत्री जियाउल हसन लंजर के घर में घुसकर तोड़फोड़ की और आग लगा दी।

इस हिंसक प्रदर्शन के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें हुईं, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिनमें पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) भी शामिल हैं।

वहीं, भारत ने पाकिस्तान के साथ चल रहे सिंधु जल समझौते को स्थगित कर दिया है, जिससे दोनों देशों के बीच जल विवाद और भी गर्म हो गया है। पाकिस्तान में भी सिंधु नदी के पानी को लेकर आंदोलन जारी है, और सिंधु नदी पर बन रहे विवादास्पद नहरों के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन तेज कर दिए हैं।

डॉन अखबार के अनुसार, नौशहरो फिरोज जिले के मोरो तालुका में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच भयंकर झड़पें हुईं। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए लाठीचार्ज किया और गोलियां भी चलाईं, जिसके परिणामस्वरूप एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस हिंसक घटना में पुलिस उपाधीक्षक समेत कई अन्य घायल हो गए हैं।

यह भी पढ़े : बिहार में नया सियासी रंग! जिगरी यार की तरह मिलें चिराग-तेजस्वी, गले लगकर पूछा- ‘घर पर सब ठीक हैं?’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक