वाटर कूलर के पानी की निकासी न होने से सड़क पर जलभराव

भास्कर समाचार सेवा

सिकंदराबाद। पालिका ने नगर में जगह जगह वाटर कूलर रखे हुए हैं। वाटर कूलर के पानी की निकासी ना होने से सड़क पर जलभराव हो रहा है। जिसके कारण वहां से आने जाने वालों व आसपास के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पालिका ने नगर में कई स्थानों पर लोगों की गर्मी में प्यास बुझाने के लिए पानी के वाटर कूलर लगा रखे हैं। सिरोधन रोड स्थित वाटर कूलर के पानी की निकासी ना होने के कारण पानी सड़क पर बहता है। जिसके कारण पानी लोगों की दुकानों व घर के सामने भर जाता है ।सड़क पर जलभराव होने के कारण सड़क बुरी तरह से जर्जर हो चुकी है। आपको बताते चलें कि लोगों की शिकायत पर पालिका ने सड़क की मरम्मत भी कराई थी। लेकिन कुछ दिन बाद ही सड़क पानी भरने के कारण फिर से टूट गई। बताते चलें कि पालिका द्वारा नगर में आसपास के लोगों ने बताया कि वाटर कूलर के पानी की निकासी ना होने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है । इस संबंध में कई बार शिकायत भी दर्ज करा दी है।लेकिन पालिका द्वारा सभी शिकायतों को अनसुना कर दिया जाता है । ईओ विनोद कुमार ने बताया कि अतिक्रमण अभियान के चलते वाटर कूलर के आसपास की नालियों की सफाई कराई जा रही है । जिसके कारण वाटर कूलर का पानी सड़क पर आ रहा है जिसको जल्द सही करवा दिया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें