
भास्कर समाचार सेवा
किरतपुर।जिला पंचायत सदस्य तथा महिला चिकित्सक डॉक्टर रमा चौधरी की बुखार में इलाज के दौरान मौत हो गई।
जिला पंचायत सदस्य डॉक्टर रमा चौधरी पत्नि रमेश चौधरी निवासी मोहल्ला अंबेडकर नगर को तीन दिन पूर्व बुखार आया था। स्वजन उन्हें इलाज के लिए मुजफ्फर नगर प्राइवेट हॉस्पिटल में ले गए। सोमवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उनकी मौत होने से नगर में शोक की लहर दौड़ गई। उनके पति रमेश चौधरी की भी कोरोना में मौत हो गई थी। उनके पति रमेश चौधरी किसान सहकारी समिति किरतपुर के सभापति रह चुके थे। अब उनका पुत्र प्रतीक चौधरी किसान सहकारी समिति किरतपुर का सभापति है।