WC: नाथन कूल्टर ने बल्ले से मचाया तहलका, तोड़ दिया इस खिलाड़ी का रिकॉर्ड, देखे विडियो

WC: इस गेंदबाज ने बल्ले से मचाई खलबली, बनाया सबसे बड़ा रिकॉर्ड

आठवें नंबर के बल्लेबाज नाथन कोल्टर नाइल (92 रन) की अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी और उनकी पूर्व कप्तान स्टीवन स्मिथ (73) के साथ सातवें विकेट के लिए 102 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी के बाद तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क (46 रन पर 5 विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप मुकाबले में वेस्ट इंडीज को गुरूवार को 15रन से हराकर अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की।

इस बीच बताते चले ऑस्ट्रेलिया के नाथन कूल्टर नाइल ने गुरुवार को विश्व कप में आठवें नंबर पर आकर एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। नाथन ने ट्रेंट ब्रिज मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे मैच में आठवें नंबर पर आकर 60 गेंदों पर 92 रनों की पारी खेली।यह विश्व कप में आठवें नंबर आकर किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है।

नाथन के इस स्कोर की मदद से मुश्किल स्थिति में फंसी ऑस्ट्रेलिया 49 ओवरों में सभी विकेट खोकर 288 रन बनाने में सफल रही। नाथन ने स्टीव स्मिथ के साथ सातवें विकेट के लिए 102 रनों की शतकीय साझेदारी की।