भारत के साथ अच्‍छे व्‍यापार रिश्‍ते करके हमें बड़ा फायदा मिलेगा- पाक पीएम शाहबाज

भारत हमेशा से पाकिस्तान की राजनीति में अहम फैक्टर रहा है। इस्लामाबाद के सत्ता के गलियारे में दिल्ली हमेशा से चर्चा का विषय रही है। इसकी ओर इशारा करते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने तुर्की में कहा कि दोनों देशों को व्‍यापार से बड़ा आपसी लाभ हो सकता है।

शाहबाज शरीफ ने PM मोदी को लिखा खत

तुर्की की यात्रा से ठीक पहले दिए अपने बयान में शाहबाज शरीफ ने कहा- हम जानते हैं कि भारत के साथ अच्‍छे व्‍यापार रिश्‍ते करके हमें बड़ा फायदा हो सकता है। इसके पहले शाहबाज शरीफ ने PM मोदी को खत लिखकर दोनों देशों के विवादित मुद्दों के शांतिपूर्ण समाधान की इच्छा जाहिर की थी।

118वीं बैठक

पाकिस्तान का एक डेलिगेशन 30 मई को दिल्ली पहुंचा था। इस दौरान भारत और पाकिस्तान ने सिंधु जल के स्थायी आयोग (PCIW) की सालाना रिपोर्ट पर साइन किए। दोनों पक्षों के बीच सिंधु जल संधि से जुड़े 3 हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट्स पर चर्चा हुई।

PM मोदी ने पाक पीएम को दी थी बधाई

अप्रैल में सत्ता संभालने के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शाहबाज को बधाई संदेश भेजा था। इस बधाई संदेश के जवाब में शाहबाज ने PM मोदी को खत लिखा। इस पत्र में उन्होंने लिखा- पाकिस्तान भारत के साथ शांतिपूर्ण और सहयोगपूर्ण संबंध चाहता है। दोनों देशों के बीच कई मुद्दे, जिनमें कश्मीर भी शामिल है, का शांतिपूर्ण समाधान जरूरी है। पाकिस्तान ने आतंक के खिलाफ लड़ाई में जो बलिदान किया है वो सबको पता है। भारत पाकिस्तान के शांतिपूर्ण संबंध नागरिकों के सामाजिक-आर्थिक विकास लिए जरूरी हैं।

भारत के साथ अच्छे रिश्ते चाहते हैं शाहबाज

शाहबाज शरीफ अक्सर पाकिस्तानी पंजाब और भारतीय पंजाब के साथ मिलकर काम करने की बात करते रहे हैं। वे पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं। 2017 में दोनों पंजाब और उत्तर भारत में धुंध की समस्या चल रही थी, तब शाहबाज शरीफ ने पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को एक चिट्ठी लिखी थी। इसमें उन्होंने स्मॉग की समस्या और प्रदूषण के मुद्दे से निपटने के लिए एक मैकेनिजम बनाने की मांग की थी।