Weather Forecast : यूपी में दो से तीन दिनों तक सताएगी गर्मी, कई राज्‍यों में बारिश के आसार

देश के उत्‍तरी हिस्‍सों सहित दक्षिणी राज्‍यों में भी भीषण गर्मी के साथ लू चलेगी। इन राज्‍यों में अधिकतम तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। प्रचंड गर्मी के कारण लोगों को दोपहर में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि अगले कुछ दिनों के लिए कई राज्‍यों में तापमान और बढ़ने का अनुमान है।

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, हरियाणा और मध्‍य प्रदेश के अधिकांश हिस्‍सों में तेज लू चल सकती हैं ऐसे में लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। कई जगह 30-35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्ताह से धूल भरी हवाएं चलीं। मौसम विभाग के अनुसार कई राज्यों को गर्मी से राहत मिलने उम्मीद है। कई राज्यों बादल छाए रहेगे और बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है।

दिल्ली में गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी अभी गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगामी पांच दिनों में उत्तर पश्चिम भारत के अधिकतर स्थानों पर अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में अगले कुछ दिनों में पारा 44 डिग्री तक छू सकता है। इस दौरान लोगों को लू भी काफी परेशान करेगी।

यूपी में दो से तीन दिनों तक गर्मी सताएगी

उत्तर प्रदेश में अगले दो से तीन दिनों तक गर्मी सताएगी। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव खत्म होने से तापमान अब फिर से 45 डिग्री के पार तक जाएगा। बुंदेलखंड क्षेत्र में झांसी सबसे ज्यादा गर्म होगा। वहीं वाराणसी, आगरा, अयोध्या में पारा 45 के पार जाने के संकेत हैं। मौसम विभाग के अनुसार, 24 अप्रैल से 25 अप्रैल के बीच उत्तर प्रदेश भर के अलग-अलग स्थानों पर लू चलने की संभावना है।

फिर दिखाने वाली है गर्मी हरियाणा में तेवर

मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा के लोगों को एक बार फिर से गर्मी परेशान करने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में मौसम आमतौर पर 28 अप्रैल तक गर्म रहने के आसार है। इस दौरान प्रदेश में पश्चिमी शुष्क हवाएं चलने की संभावनाए है। मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर व पश्चिमी क्षेत्रों में 25 अप्रैल को बीच-बीच में आंशिक बादलवाई संभावित है।

राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में चलेगी लू

राजस्थान में भी भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। अगले 5 दिनों के दौरान राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में लू की स्थिति बनी रहेगी। रेगिस्तान के ऊपर से होकर आ रही तपती गर्मी से मैदानी क्षेत्रों की हवा भी झुलसाएगी। दिन के साथ ही लोगों को रातों को भी भीषण गर्मी झेलनी होगी।

इन राज्यों में होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, कर्नाटक, दक्षिण कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, ओड़िशा, अरुणाचल प्रदेश, तेलगाना, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश और सिक्किम के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं छत्तीसगढ़ और असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कुछ हिस्सों में मध्यम हवाओं के साथ बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट