उत्तराखंड में मौसम बेईमान: 48 घंटे में बारिश व हिमपात का अलर्ज जारी

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज 7 दिसंबर से बिगड़ने वाला है, जब पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इससे 08 और 09 दिसंबर को राज्य के कई हिस्सों में बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है। देहरादून, नैनीताल, पौड़ी और टिहरी जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। इस बारिश के साथ ठंड में वृद्धि होगी और सूखी ठंड से राहत मिलेगी। हालांकि, 10 दिसंबर से मौसम साफ रहने की उम्मीद जताई जा रही है।

राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि मौसम में ये बदलाव प्रदेशभर में तापमान में गिरावट लाएंगे, जिससे कड़ाके की ठंड बढ़ेगी। ऊंचे पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी भी हो सकती है, जो पर्यटकों के आकर्षण का कारण बनेगी। ऐसे में लोग सर्दी से बचाव के लिए सतर्क रहें और बारिश के दौरान यात्रा करते वक्त सतर्क रहें।

विशेषज्ञों का मानना है कि ठंड के बढ़ते प्रभाव से बुजुर्गों, महिलाओं, बच्चों और गर्भवती महिलाओं को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्हें अत्यधिक ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनने और पर्याप्त आहार लेने की सलाह दी गई है, ताकि सर्दी से संबंधित बीमारियों से बचा जा सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश ज्ञानवापी मामले में सीलबंद लिफाफे में पेश की गयी रिपोर्ट.. नन्हे-मुन्ने बच्चों से कुछ इस तरह मिले प्रधानमंत्री मोदी, वीडियो हो रहा वायरल रामनगरी अयोध्या को नव्य-भव्य रूप से सजाने की प्रक्रिया में आई तेजी