दिल्ली-यूपी समेत कई राज्यों में बारिश व आंधी का अलर्ट, श्रीनगर में लैंडस्लाइड का खतरा

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में भारी बारिश और आंधी की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ घंटों और दिनों में इन इलाकों में तेज़ हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है, जिसके कारण जनजीवन प्रभावित हो सकता है।

दिल्ली और उत्तर भारत के कई राज्यों में शुक्रवार को तेज आंधी और भारी बारिश हुई, जिससे कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई। दिल्ली में चार लोगों की मौत की खबर है। इस प्राकृतिक आपदा ने यातायात व्यवस्था को भी प्रभावित किया है, जिसके कारण करीब 200 उड़ानें विलंबित हो गई हैं।

मौसम विभाग ने आज और आने वाले दिनों के लिए व्यापक चेतावनी जारी की है। शनिवार को हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में तेज हवा, बारिश और ओलावृष्टि की आशंका व्यक्त की गई है। इन इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा और तटीय आंध्र प्रदेश में भी थंडरस्टॉर्म, बिजली गिरने और धूल भरी आंधी की संभावना जताई गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले