
भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद।पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल नजीबाबाद की बैठक में नए पदाधिकारियों को सदस्यता प्रदान करते हुए उनका स्वागत किया गया ।
नजीबाबाद मे डाकबंगला पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पहुंचे मुख्य अतिथि मंडल के प्रदेश मंत्री मुकुल अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष हाजी साजिद हुसैन की उपस्थिति में नए व्यापारियों को व्यापार मंडल की सदस्यता प्रदान की गई। जिसमें लवी अग्रवाल, शुभम अग्रवाल को प्रदेश सह प्रभारी , मुकेश अग्रवाल को संगठन मंत्री, राकेश कौशिक को मंत्री, अनुज अग्रवाल, दानिश अंसारी एवं ललित पाल को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। इनके अलावा जागीर खान ,फैसल खान ,रणवीर सिंह निराला, रवि वर्मा, शुभम ग्रोवर को भी व्यापार मंडल में शामिल किया गया ।व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने सभी नए सदस्यों को बधाई देकर उनका स्वागत किया ।इस मौके पर तस्नीम सिद्दीकी ,शोभित मित्तल, आयशा सिद्दीकी, रुकैया अंसारी, समेत कई व्यापारी शामिल रहे ।बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सत्य काम बिश्नोई और संचालन प्रदेश मंत्री राजन टंडन गोल्डी ने किया।