कोलकाता। पश्चिम बंगाल के 8 संसदीय सीटों पर रविवार सुबह के समय भी हिंसा की घटनाओं के साथ छठे चरण का मतदान शुरू हुआ है। मतदान शुरू होने से पहले झाड़ग्राम संसदीय क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता की लोहे की रॉड और लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। इसका आरोप कांग्रेस पर लगा है। इसके अलावा गोविंदपुर में मतदान केंद्र के अंदर घुसकर भारतीय जनता पार्टी के पोलिंग एजेंट को मारा-पीटा गया है और उसे जबरदस्ती बाहर निकाल दिया क्या है। गढ़बेटा में भी भाजपा कार्यकर्ताओं को मारा-पीटा गया है। इसके अलावा घाटाल संसदीय क्षेत्र के केशपुर में सुबह के समय ही हिंसा देखने को मिली है। यहां से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार भारती घोष को सत्तारूढ़ तृणमूल के महिला कार्यकर्ताओं ने मारा है। उन्हें मतदान केंद्र के पास नहीं जाने दिया गया है। यहां तक कि भारतीय जनता पार्टी के पोलिंग एजेंट को भी अंदर नहीं घुसने दिया गया है। भारती घोष ने मतदान शुरू होने के साथ ही चुनाव आयोग पर व्यवस्था करने में विफल होने का आरोप लगाया है।
West Bengal: BJP worker Raman Singh found dead last night in Gopiballabpur, Jhargram. More details awaited. pic.twitter.com/MVAdDUOrn0
— ANI (@ANI) May 12, 2019
उन्होंने कहा कि उन्होंने चुनाव आयोग से कई बार शिकायत की थी कि घाटाल संसदीय क्षेत्र के केशपुर में रूट मार्च की जरूरत है लेकिन आयोग ने कुछ भी नहीं किया और आज सुबह से ही हिंसा शुरू हो गई है। उनके साथ सेंट्रल सिक्योरिटी थी इसीलिए उन्हें सुरक्षित वहां से बाहर निकालने की कोशिश हुई है लेकिन मारपीट और हिंसा का दौर जारी है। खास बात यह है कि कानून व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी राज्य पुलिस की है लेकिन पुलिसकर्मी खड़े होकर हंस रहे हैं और तमाशा देख रहे हैं। दो बार भारती घोष को धक्का दिया गया है। वह रोने लगी लेकिन भारतीय जनता पार्टी की पोलिंग एजेंट को मतदान केंद्र के अंदर बैठाने में सक्षम नहीं हो सकी हैं।
TMC कार्यकर्ता की भी हत्या
झारग्राम में बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या की गई है, तो वहीं मरधारा के कांठी में टीएमसी कार्यकर्ता को मारा गया है. टीएमसी के सुधाकर मैती रविवार रात से ही गायब थे, लेकिन बाद में उनका शव मिला। बताया जा रहा है कि देर रात को वह किसी रिश्तेदार से मिलने जा रहे थे लेकिन वापस ही नहीं लौटे. हालांकि, ये हत्या कब, कैसे और किसने की है इसकी पूछताछ अभी भी जारी है।