
हालांकि, इस हत्या के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाए हैं, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है. इस घटना ने क्षेत्रीय सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं और स्थानीय लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जल्द ही आरोपियों को पकड़ने की कोशिश में जुटी है.बिहार के #आरा रेलवे स्टेशन पर तीन मौत से पूरे इलाक़े में सनसनी .. प्राप्त जानकारी ये है कि एक लड़का ने पहले एक लड़की और उसके पिता को गोली मारने के बाद अंत में ख़ुद को गोली मार लिया — सूत्रों ने बताया कि गोली मारने वाला लड़का एक दूसरे के पहले से परिचित था .. पुलिस ने प्रथम… pic.twitter.com/xxRDiuLGiI
— Prince Gupta ( Journalist ) (@Broudprince) March 25, 2025
बिहार में अपराधी बेलगाम,आरा रेलवे स्टेशन के पास तीन लोगों को गोली मारकर की हत्या,प्लेटफार्म नंबर 2 पर मची अफरा तफरी, गोली मारने वाले ने खुद को गोली मारी, पुलिस जांच कर रही है pic.twitter.com/UkU9Wq6bWc
— Dharmendra Singh (@dharmendra135) March 25, 2025