कानपुर में ये क्या हो रहा : बाग से 15 हजार नींबू चोरी, बिठूर थाना पुलिस चोर की तलाश में जुटी

कानपुर। आमतौर पर गर्मियों के दिनों में नींबू की मांग बढ़ जाती है। लेकिन ऐसा पहली बार हो रहा है कि गर्मियों में नींबू बाजारों से गायब है। इसके पीछे उसके आसमान छू रहे दाम है। ऐसे में नींबू की चोरी के भी मामले भी सामने आने लगे हैं। ऐसा ही मामला कानपुर के बिठूर थाने में देखा गया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।

बिठूर के शिवदीन पुरवा में रहने वाले अभिषेक निषाद ने बिठूर थाने में बुधवार को नींबू चोरी की तहरीर दी है। अभिषेक ने तहरीर में बताया कि उनके 3 बीघा बगीचे में तीन दिन के अंदर चोर करीब 15 हजार नींबू तोड़ (चोरी) कर ले गए। मामले में उसने बिठूर थाना पुलिस को बुधवार तहरीर दी। जिसमें उसने बाग से नींबू चोरी करने वाले को पकड़ कर कार्रवाई की बात लिखी है। मामले में बिठूर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर नींबू चोर की तलाश शुरू कर दी है।

बाग में बनाया बसेरा, रात-रात जाग कर रहे रखवाली

नींबू चोरी को देखते हुए परेशान अभिषेक ने बाग में ही अपना बसेरा बना लिया है। उसका कहना है कि बाग में नींबू तैयार होने तक वह यही बना रहेगा। इसी तरह बिठूर कटरी में नींबू उगाने वाले राम नरेश, चिरंजू, चौभी निषाद, जगरूप, जारी पोखर बगीचा केयर टेकर राजेंद्र पाल ने बताया कि नींबू के रेट बढ़ने के बाद बाग में चोरी-छिपे नींबू तोड़ने वालों की संख्या बढ़ गई है। अब निंबुओं की रखवाली के लिए रात-रात भर जागना पड़ता है। वहीं कई बड़े बागों पर लठैत तक रखे गए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक