पनियरा पुलिस ने 24 घंटे बाद मामले को लिया संज्ञान में
महाराजगंज। पनियरा थाना क्षेत्र के ग्रामसभा मुडिला में कुछ लोगों की करतूतें कानून व्यवस्था को चिढ़ा रही है,उन लोगों द्वारा किए गए कार्य मानवता को भी शर्मसार कर रही हैं, विडियो देखने वाले लोगों की जुबा पर एक ही बात है कि ऐसे लोगों को मनुष्य कहे या कुछ और ? बड़ी घटना के बावजूद 24 घंटे बीतने की बाद पनियरा पुलिस मामले को संज्ञान में लेकर एक आदमी की गिरफ्तारी का दावा कर कार्रवाई की बात कर रही है।उल्लेखनीय है कि पनियरा थाना क्षेत्र में बीते दिन गुरुवार रात में मुडिला गांव में एक युवक को गांव के कुछ लोगों ने उसका हाथ पैर बांध कर जमकर पीटा और उसका वीडियो भी वायरल कर दिया। पिटाई का यह वीडियो देखने वाला शायद ही कोई ऐसा होगा जो विचलित न हुआ हो, मानवता को शर्मसार करने वाला यह विडियो देखने वाला हर व्यक्ति ऐसा कृत्य करने वाले को के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है । उक्त वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि, युवक को कुछ लोग रात में उसेके हाथ और पैर बांध कर बुरी तरह से पिटाई कर रहे हैं,जबकि मार खाने वाला व्यक्ति न कुछ बोल पा रहा है और ना कुछ बता पा रहा है।
वह बार-बार मारने पीटने वालों के सामने गिड़गिड़ाता रहा है।पनियरा पुलिस के मुताबिक वीडियो में मारने वालों की पहचान हो गयी है। इस मामले में पुलिस ने बताया कि तहरीर मिली तो करवाई की जाएगी। फिलहाल दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। वही एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया गया है। दूसरे की तलाश की जा रही है।
https://youtu.be/DH7bJaLMB-0
पनियरा पुलिस की कार्यशैली से क्षेत्रवासियों में रोष व्याप्त है बीते दिनों ग्रामसभा बिशुनपुरा में हुए एक्सीडेंट के मामले में एक महिला की मौत हो गई और एक घायल जिसको लेकर ग्रामीणों ने थानेदार को फोन करते रह गए लेकिन वह रात में पहुंचकर मृतक का पोस्टमार्टम कराए बिना दाह संस्कार करने की इजाजत दे दी जो चर्चा का विषय बना रहा है, अभी उसकी चर्चा थमी भी नहीं थी कि एक मूक-बधिर लड़के को खुलेआम हाथ पैर बांधकर मारने पीटने का वीडियो वायरल किया गया, लेकिन पुलिस 24 घंटे बाद एक व्यक्ति की गिरफ्तारी कर अपने दायित्वों से इतश्री कर ली है।