ग्रह-नक्षत्र और कुंडली में यकीन रखने वाले लोग जानते हैं कि अगर आपकी कुंडली में बंधन योग है, तो आपके जेल जाने की संभावना रहती है। इससे बचने के लिए लोग हजारों रुपए देकर जेल में रहने जाते हैं। अब इस योग से लोगों को राहत दिलाने के लिए उत्तराखंड की हल्द्वानी जेल के प्रशासन ने एक उपाय निकाला है। बुरा कर्म घटाने के लिए यहां पर लोगों को सिर्फ 500 रुपए में एक रात जेल में बिताने दी जाएगी। यहां पर वे पर्यटक भी रह सकेंगे जो जेल का असल अनुभव लेना चाहते हैं।
जेल के एक हिस्से को ‘गेस्ट्स’ के लिए तैयार किया जा रहा
इस जेल के डिप्टी अधीक्षक सतीश सुखीजा ने बताया कि हल्द्वानी जेल 1903 में बनाई गई थी। इसके एक हिस्से में अब भी छह स्टाफ क्वॉटर्स वाला हथियार-घर है जो लंबे समय से खाली पड़ा है। अब जेल प्रशासन इसे नई योजना के लिए तैयार कर रहा है।
उन्होंने बताया कि शीर्ष अधिकारियों की तरफ से जेल प्रशासन को लगातार कुछ लोगों के नाम भेजे जाते थे और आदेश दिया जाता था कि उन्हें जेल बैरेक में कुछ समय बिताने दिया जाए। इन लोगों को कैदियों की यूनिफॉर्म दी जाती है और जेल की किचन में बना खाना भी दिया जाता है। इस प्रक्रिया को अब योजनाबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा।
ज्योतिषी भी देते हैं एक रात जेल में रुकने की सलाह
जेल के अधिकारियों ने बताया कि ऐसे कई लोग हैं जिनकी कुंडली में ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति को देखकर उनके ज्योतिषी भविष्यवाणी करते हैं कि उन्हें अपने जीवन में एक बार जेल जाना होगा। ऐसे में लोग भविष्य में किसी कारण से जेल जाने का योग काटने के लिए खुद ही जेल में रहने चले जाते हैं। ऐसे ही लोगों के लिए जेल का एक हिस्सा तैयार किया जा रहा है, जहां ये लोग 500 रुपए में एक रात बिता सकेंगे।
हल्द्वानी के एक ज्योतिषी मृत्युंजय ओझा ने बताया कि जब शनि और मंगल समेत तीन ग्रह किसी की कुंडली या जन्मपत्री में खराब स्थिति में होते हैं तो इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि उस व्यक्ति को जेल की सजा भुगतनी पड़ेगी। ऐसी परिस्थिति में ज्योतिषी खुद ही जातकों को सलाह देते हैं कि वे एक रात जेल में बिताकर आएं और वही खाना खाएं जो वहां कैदियों को परोसा जाता है, ताकि ग्रहदोष का असर खत्म हो जाए।