क्या बात है : कमल हासन की ‘विक्रम’ ने रिलीज से पहले ही कमा लिए इतने करोड़ रुपये

मौजूदा दौर में दक्षिण भारतीय फिल्मों के प्रति दर्शकों में क्रेज देखने को मिला है। यही वजह है कि साउथ की पैन इंडिया फिल्मों का इंतजार दर्शक बेसब्री से करते हैं।
दिग्गज अभिनेता कमल हासन की फिल्म ‘विक्रम’ भी बहुत जल्द सिनेमाघरों में दस्तक देगी। यह फिल्म 3 जून को बड़े पर्दे पर आएगी।
अब खबर सामने आ रही है कि कमल की ‘विक्रम’ ने रिलीज से पहले ही 200 करोड़ रुपये से अधिक कमा लिए हैं।

ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने दी जानकारी

ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस संबंध में जानकारी शेयर की है।
उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि ‘विक्रम’ कमल के करियर की सबसे अधिक प्री-रिलीज बिजनेस करने वाली फिल्म बन गई है।
रमेश ने बताया कि इस फिल्म के सैटेलाइट और OTT राइट्स को कई भाषाओं में बेचकर मेकर्स ने 200 करोड़ रुपये से अधिक का बिजनेस कर लिया।
यह साउथ की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शामिल है।

फिल्मों के प्री-रिलीज बिजनेस का क्या है फॉर्मूला?

फिल्मों की कमाई का सबसे बड़ा जरिया डिस्ट्रीब्यूटर्स हैं। प्रोड्यूसर्स फिल्म को थिएटर में लाने के लिए डिस्ट्रीब्यूटर्स से डील करते हैं।
प्रोड्यूसर्स फिल्म के डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स एक बड़ी कीमत पर डिस्ट्रीब्यूटर्स को बेच देते हैं। प्री-बुकिंग से भी फिल्में रिलीज से पहले करोड़ों रुपये बटोर लेती हैं। ‘RRR’ की प्री-बुकिंग भी बंपर रही थी।
आजकल डिजिटल और सैटेलाइट राइट्स को बेचकर मेकर्स खूब कमाई करते हैं। म्यूजिक राइट्स को बेचकर भी पैसा बटोरा जाता है।

‘RRR’ से ‘पुष्पा’ तक, ऐसा रहा हालिया साउथ फिल्मों का प्री-रिलीज बिजनेस

एक रिपोर्ट के मुताबिक, एसएस राजामौली की ‘RRR’ ने प्री-रिलीज बिजनेस के जरिए 451 करोड़ रुपये की कमाई की थी। प्री-रिलीज बिजनेस के मामले में यह फिल्म पहले स्थान पर है।
राजामौली की ही ‘बाहुबली 2’ ने रिलीज से पहले 352 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
प्रभास की ‘साहो’ ने रिलीज से पहले 270 करोड़ रुपये कमाए, तो ‘राधे श्याम’ ने 202 करोड़ रुपये बटोरे।
‘पुष्पा’ ने रिलीज से पहले 144 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था।

इन दो बॉलीवुड फिल्मों से ‘विक्रम’ की होगी टक्कर

3 जून को पर्दे पर तीन बड़ी फिल्में रिलीज होंगी और उनके बीच जबरदस्त टक्कर होगा।
अक्षय कुमार की पीरियड ड्रामा फिल्म ‘पृथ्वीराज’ 3 जून को ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसमें वह महान योद्धा पृथ्वीराज चौहान की भूमिका में नजर आएंगे।
‘मेजर’ शहीद संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन पर बनने वाली फिल्म है। 3 जून को यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस के महा-मुकाबले में शामिल होगी।
अब देखना है कि ‘विक्रम’ इन दोनों फिल्मों को पछाड़ पाती है या नहीं।

विजय सेतुपति सहित ये कलाकार ‘विक्रम’ में आएंगे नजर

‘विक्रम’ में विजय सेतुपति और फहाद फासिल मुख्य भूमिकाओं में हैं। लोकेश कनगराज ने इसका निर्देशन किया है। इसे एक हिंसक एक्शन थ्रिलर फिल्म के रूप में बनाया गया है।
इसमें कालिदास जयराम, हरीश उथमन और अर्जुन दास सहायक भूमिकाओं में दिखने वाले हैं। दिग्गज अभिनेता सूर्या कैमियो की भूमिका में दर्शकों से रूबरू होंगे।
अनिरुद्ध रविचंदर ने इस फिल्म का म्यूजिक कंपोज किया है। फिल्म हिंदी सहित कन्नड़, तेलुगु, मलयालम और तमिल में आएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें