जब पापा धवन के कोच बने बेटा जोरावर, VIDEO में देखिये कैसे गब्बर की हुई जमकर पिटाई

चोट के बाद दिल्ली की रणजी टीम में लौटे भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर अपने परिवार के साथ मौज-मस्ती करते हुए की एक वीडियो पोस्ट कि है। धवन की श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली टी-20 और वनडे सीरीज के लिए सोमवार को ही भारतीय टीम में वापसी हुई है।

https://www.instagram.com/p/B6c6QJNnrUz/?utm_source=ig_embed

धवन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में धवन अपने बेटे जोरावर के साथ जमकर मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, मेरे मुख्य कोच मुझे खेलने के लिए प्रेरित करते हुए। गब्बर को सिर्फ छोटा गब्बर ही मार सकता है। उन्होंने आगे लिखा, जोरावर और मेरी पत्नी आयशा मुझसे मिलने आए। अपने परिवार के साथ क्वॉलिटी टाइम बिताकर मैं बहुत खुश हूं।

धवन और तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा की भी रणजी ट्रॉफी के लिए दिल्ली की टीम में वापसी हुई है। दिल्ली को अपना अगला मैच 25 से 28 दिसंबर तक अरुण जेटली स्टेडियम में खेलना हैं। धवन को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में घुटने में चोट लग गई थी और इसी कारण वह वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई वनडे तथा टी-20 सीरीज से बाहर हो गए थे।