
अमेरिका के डेट्राइट रॉक सिटी में एक कार्यक्रम के दौरान स्टेज पर परफॉर्म करते वक्त आतिशबाजी से एक सिंगर के बालों में आग लग गई। लेकिन उन्होंंने अपना परफॉर्मेंस जारी रखा। स्टेज पर मौजूद लोग यह देखकर हैरान रह गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह मामला सोमवार का है। सिंगर बॉबी जेनसन अपने बैंड के साथ ‘किस’ क्लासिक शो कर रहे थे। इसी दौरान स्टेज पर पीछे लगे फायर वर्क्स से एक चिंगारी निकली और बॉबी के बड़े बालों से टकराई, जिससे आग लग गई। उन्हें इसकी खबर तक नहीं लगी।
https://twitter.com/JesusChrysler15/status/1229004802908196865
बॉबी ने कहा- यह मेरे असली बाल थे
आग में जलते हुए बालों का वीडियो देखने पर जेनसन ने कहा, यह बिग नहीं थी बल्कि उनके असली बाल थे। शो के पहले यह बहुत दिखते थे, लेकिन अब जल गए हैं। अगले शो से पहले मेरा इन्हें कटवा लेना ही बेहतर होगा। किस बैंड का अगली परफार्म 21 फरवरी को होगी।














