
मानकों को ताक पर रखकर चल रहे अस्पतालों की लापरवाही पर स्वास्थ्य विभाग मौन
कानपुर।(आरएनएस) शहर में निजी अस्पताल की लापरवाही से एक महिला की मौत का मामला सामने आया है। बर्रा क्षेत्र के दिव्य हॉस्पिटल में नौबस्ता की रहने वाली महिला को पथरी के ऑपरेशन के लिए भर्ती कराया गया था। महिला का ऑपरेशन डॉक्टर द्वारा गुरुवार को किया जाना था। लेकिन डॉक्टर के न पहुंचने पर अस्पताल के स्टाफ ने ही महिला का ऑपरेशन शुरू कर दिया।
ऑपरेशन के दौरान महिला की तबीयत अचानक बिगड़ गई। जब स्टाफ से ऑपरेशन नहीं संभला तो सभी कर्मचारी एक-एक करके अस्पताल से भाग गए। जिसके बाद थोड़ी देर में ही महिला की ज्यादा खून बह जाने से मौत हो गई। लापरवाही से महिला की मौत पर परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। मामला बढ़ता देख किसी ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद अस्पताल पहुंची पुलिस ने महिला के परिजनों को शांत कराया।
2 दुकानों में चल रहा था हॉस्पिटल
दिव्य हॉस्पिटल मानकों को ताक पर रखकर दो दुकानों में चलाया जा रहा था। इस बात की सूचना स्वास्थ्य विभाग के पास भी थी,बावजूद इसके विभाग सिर्फ हाथ पर हाथ धरे बैठा रहा।
जब इस बारे में सीएमओ से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस बारे में मुझे सूचना नहीं है। अगर ऐसा हुआ है तो हम जांच करेंगे और ऐसे अस्पतालों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा।











