नगर आयुक्त ने खुदवाई नवनिर्मित सडक तो खुल गई पोल

अधिशासी अभियंता, अवर अभियंता एवं संबंधित ठेकेदार से मांगा स्पष्टीकरण

भास्कर समाचार सेवा

मथुरा। नगर आयुक्त शशांक चौधरी के तेवर तल्ख हो गये हैं। जनता से मिलने वाली शिकायतों की हकीकत जानने के लिए नगर आयुक्त खुद मौके पर पहुंच रहे हैं। मौके पर ही शिकायतों का निस्तारण कर रहे हैं। गांव ईसापुर में नवनिर्मित सड़क की गुणवत्ता को लेकर मिल रहीं शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए शनिवार को नगर आयुक्त शशांक चौधरी ईसापुर पहुंचे और सड़क की गुणवत्ता जानने के लिए सड़क को खुदवाया। विजुअल इंस्पेक्शन में संदेह होने के बाद निर्माण सामग्री की जांच कराई। निर्माण सामग्री ठीक नहीं मिलने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये हैं। नगर आयुक्त ने ईसापुर में निर्मित कराई गई सीसी सड़क का स्थलीय निरीक्षण किया।

स्थलीय निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त शशांक चौधरी ने संबंधित अधिसासी अभियंता एवं अवर अभियंता की उपस्थिति में सड़क को खोदकर सड़क की जांच कराई। जांच में सड़क निर्धारित मानक अनुरूप निर्मित नहीं पाए जाने पर नगर आयुक्त के द्वारा संबंधित अधिशासी अभियंता, अवर अभियंता एवं संबंधित ठेकेदार का स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिये, साथ ही नगर निगम मथुरा वृंदावन के द्वारा कराए जाने वाले समस्त निर्माण कार्यों को निर्धारित मानक अनुसार एवं गुणवत्तायुक्त कराने को निर्देशित किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक