झांसी 29 फरवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश के झांसी में विभिन्न सरकारी योजनाओं के शिलांयास और लोकार्पण के लिए आए प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने गुरूवार को कहा कि माेदी सरकार ने लगातार गरीबों के लिए काम किया है देश में जो विकास हुआ है वह चाहे हिंदू हो या मुस्लमान सभी के लिए हुआ है।
राजधानी लखनऊ से कैबिनेट मंत्री का उड़नखटोला दोपहर यहां पुलिस लाइन में उतरा और उस समय बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा भी आये। हैलीपेड पर ही पत्रकारों से बात करते हुए श्री सिंह ने बताया कि वह आज झांसी जिले में सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लोर्कापण और शिलांयास के लिए आये हैं1 उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की सभी योजनाएं गरीब के कल्याण के लिए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में देश की लगभग सभी समस्याओं जैसे कश्मीर में धारा 370,राम मंदिर निर्माण, गरीबों के कल्याण की योजनाओं के तहत करोड़ों लोगों को आवास और बिजली की सुविधा, आयुष्मान कार्ड,हर घर नल से जल जैसी सुविधाएं मुहैया करायी गयी है।